ETV Bharat / bharat

MP में अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला, माफियाओं की सूची में गोरखपुर से होगा पहला नाम - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर में

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव दो दिवसीय इंदौर दौरे पर हैं. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर निशाना साधा.

Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 6:08 PM IST

इंदौर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए हुए हैं. इस दौरान जहां उन्होंने महू में अंबेडकर स्मारक पर जाकर बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर उन्हें नमन किया. वही इंदौर आकर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कई तरह के सवालों के जवाब दिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला.

माफियाओं की सूची में गोरखपुर से होगा नाम: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी माफियाओं के साथ नहीं रही है. जिस तरह से उत्तरप्रदेश में एक के बाद एक फेक एनकाउंटर हो रहे हैं. उससे उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन बन गया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला. अखिलेश यादव ने सीएम योगी का बिना नाम लिए कहा कि यदि माफियाओं की सूची उत्तर प्रदेश में बने तो सबसे पहले गोरखपुर से किसका नाम आएगा. किसी को बताने की जरूरत नहीं है, ये बात सबको पता है. वहीं सपा अध्यक्ष ने पूर्व के एनकाउंटर का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से असद और गुलाम की एनकाउंटर में मौत हुई है, उसको देखते हुए उनके परिवारों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए. जिस तरह से विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ था, उसको लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. अखिलेश यादव ने कहा कि जो महाकाल का दर्शन कर ले, उसकी जान कैसे जा सकती है. अमेरिका की मदद मांग लो गाड़ी कैसे पलटी पता चल जाएगा.

  • #WATCH | Today the Constitution is in danger. Institutions are being destroyed one by one... BJP is doing encounters keeping elections in mind. Why does UP Police have the maximum number of notices regarding fake encounters?: SP Chief Akhilesh Yadav, in Indore, Madhya Pradesh pic.twitter.com/rGGRSeOXAA

    — ANI (@ANI) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश ने गिनाई अपने सरकार की उपलब्धियां: सपा अध्यक्ष ने अपनी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने जिस तरह से मेट्रो और अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम किया. वही उत्तर प्रदेश की आज भी शान बने हुए हैं, लेकिन जिस तरह से अभी उत्तर प्रदेश में सरकार बन रही है. उसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन एनकाउंटर से जरूर सरकार बन रही है. एनकाउंटर के माध्यम से ही वहां पर एक के बाद एक सरकार बनाई जा रही है. अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि यदि बीजेपी 80 सीटों पर वहां से दम भरेगी तो सपा भी 80 की 80 सीटें जीतने का प्रयास करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम उस प्रदेश से आते हैं, जहां अपना प्रदेश छोड़कर नेता प्रधानमंत्री यूपी आते हैं, क्योंकि हमारा प्रदेश भेदभाव नहीं समझता.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

कांग्रेस को क्षेत्रीय दल के साथ खड़ा होना जरुरी: अखिलेश यादव का तो यहां तक कहना है कि आने वाले दिनों में बीजेपी को हराने के लिए थर्ड फ्रंट तैयार हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री केसीआर, ममता बनर्जी सहित अन्य लोग शामिल है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी के नेता हैं. वह अपनी भूमिका खुद तय करेंगे. राहुल गांधी और कांग्रेस को अगर भाजपा के खिलाफ लड़ना हो तो क्षेत्रीय मजबूत दल के साथ खड़ा होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ईडी सीबीआई का उपयोग कर खत्म हो गई है ऐसा ही एक दिन भाजपा के साथ होगा.

इंदौर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए हुए हैं. इस दौरान जहां उन्होंने महू में अंबेडकर स्मारक पर जाकर बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर उन्हें नमन किया. वही इंदौर आकर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कई तरह के सवालों के जवाब दिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला.

माफियाओं की सूची में गोरखपुर से होगा नाम: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी माफियाओं के साथ नहीं रही है. जिस तरह से उत्तरप्रदेश में एक के बाद एक फेक एनकाउंटर हो रहे हैं. उससे उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन बन गया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला. अखिलेश यादव ने सीएम योगी का बिना नाम लिए कहा कि यदि माफियाओं की सूची उत्तर प्रदेश में बने तो सबसे पहले गोरखपुर से किसका नाम आएगा. किसी को बताने की जरूरत नहीं है, ये बात सबको पता है. वहीं सपा अध्यक्ष ने पूर्व के एनकाउंटर का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से असद और गुलाम की एनकाउंटर में मौत हुई है, उसको देखते हुए उनके परिवारों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए. जिस तरह से विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ था, उसको लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. अखिलेश यादव ने कहा कि जो महाकाल का दर्शन कर ले, उसकी जान कैसे जा सकती है. अमेरिका की मदद मांग लो गाड़ी कैसे पलटी पता चल जाएगा.

  • #WATCH | Today the Constitution is in danger. Institutions are being destroyed one by one... BJP is doing encounters keeping elections in mind. Why does UP Police have the maximum number of notices regarding fake encounters?: SP Chief Akhilesh Yadav, in Indore, Madhya Pradesh pic.twitter.com/rGGRSeOXAA

    — ANI (@ANI) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश ने गिनाई अपने सरकार की उपलब्धियां: सपा अध्यक्ष ने अपनी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने जिस तरह से मेट्रो और अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम किया. वही उत्तर प्रदेश की आज भी शान बने हुए हैं, लेकिन जिस तरह से अभी उत्तर प्रदेश में सरकार बन रही है. उसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन एनकाउंटर से जरूर सरकार बन रही है. एनकाउंटर के माध्यम से ही वहां पर एक के बाद एक सरकार बनाई जा रही है. अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि यदि बीजेपी 80 सीटों पर वहां से दम भरेगी तो सपा भी 80 की 80 सीटें जीतने का प्रयास करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम उस प्रदेश से आते हैं, जहां अपना प्रदेश छोड़कर नेता प्रधानमंत्री यूपी आते हैं, क्योंकि हमारा प्रदेश भेदभाव नहीं समझता.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

कांग्रेस को क्षेत्रीय दल के साथ खड़ा होना जरुरी: अखिलेश यादव का तो यहां तक कहना है कि आने वाले दिनों में बीजेपी को हराने के लिए थर्ड फ्रंट तैयार हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री केसीआर, ममता बनर्जी सहित अन्य लोग शामिल है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी के नेता हैं. वह अपनी भूमिका खुद तय करेंगे. राहुल गांधी और कांग्रेस को अगर भाजपा के खिलाफ लड़ना हो तो क्षेत्रीय मजबूत दल के साथ खड़ा होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ईडी सीबीआई का उपयोग कर खत्म हो गई है ऐसा ही एक दिन भाजपा के साथ होगा.

Last Updated : Apr 14, 2023, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.