लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीस लाख से अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सभी जिलों में 60 साल से ऊपर के और 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.
शनिवार को 346 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें शाम तक 22,984 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.
प्रदेश में 14,85,447 लोगों को टीके का पहला डोज और 5,29,142 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. अभी तक कुल 20,14,589 डोज लगाए गए हैं.
यह भी दावा किया गया है कि टीके की खुराक लेने वाले सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं.
पढ़ें- यूपी : अमोनिया गैस रिसाव से कोल्ड स्टोरेज में धमाका, दो मजदूरों की मौत
शनिवार को टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को द्वितीय डोज तीन अप्रैल को दी जाएगी. समस्या के समाधान के लिए राज्य हेल्पलाइन नंबर 104 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.