ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज - up assembly election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद के बाद चुनावी रणभूमि में वोटिंग की बारी है. 10 फरवरी यानी गुरुवार को पहले चरण के लिए मतदान होगा. वेस्टर्न यूपी में इस बार सभी दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है. भाजपा पर इतिहास दोहराने की चुनौती है तो समाजवादी पार्टी, आरएलडी और बीएसपी के लिए यह खोई हुई प्रतिष्ठा वापस लाने की लड़ाई है.

up assembly election first phase
up assembly election first phase
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 2:07 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो-दो सीटें मिली थीं. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का भी एक प्रत्याशी जीता था.

up assembly election first phase
पहले फेज के चुनाव के बारे में जानें

इन नेताओं के भाग्य पर कल जनता करेगी फैसला

श्रीकांत शर्मा मथुरा बीजेपी
2. पंकज सिंह गौतमबुद्धनगरबीजेपी
3. बेबी रानी मौर्य आगरा रूरल बीजेपी
4. सुरेश राणा थाना भवन बीजेपी
5.धर्म सिंह सैनी नकुड़ समाजवादी पार्टी
6.कपिलदेव अग्रवालबुढ़ानाबीजेपी
7.अतुल गर्गगाजियाबादबीजेपी
8.चौधरी लक्ष्मी नारायणछाताबीजेपी
9.नाहिद हसन कैराना समाजवादी पार्टी
10.मृगांका सिंह कैरानाबीजेपी
11. मदन भैयालोनीआरएलडी
12.अवतार सिंह भड़ानाजेवरआरएलडी
13.सुदेश शर्मा मोदीनगरआरएलडी
14.दिनेश खटीकहस्तिनापुर बीजेपी
15.अनिल शर्मा शिकारपुरबीजेपी
16.पंकज मलिकचरथावल समाजवादी पार्टी
17.शाहिद मंजूरकिठौरसमाजवादी पार्टी
18.संगीत सोम सरधना बीजेपी
up assembly election first phase
सपा नेता शाहिद मंजूर बीजेपी के संगीत सोम और आरएलडी के अवतार भड़ाना की सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा.
  • बीजेपी ने 2017 में 58 में से 53 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार 19 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. बीजेपी फर्स्ट फेज की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की 58 में से 29 सीटों पर आरएलडी, 28 पर समाजवादी पार्टी और एक सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है.
  • बसपा और कांग्रेस भी 58 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीएसपी के 56 कैंडिडेट नए हैं जबकि कांग्रेस ने 53 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
    up assembly election first phase
    यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और कैराना में मृगांका सिंह के भविष्य का फैसला पहले फेज में ही होगा.

जाट, जयंत, कैराना से तय होगा फैसला

बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना से प्रचार अभियान की शुरूआत की. प्रचार के दौरान बीजेपी किसानों और जाट बिरादरी को साधने की कोशिश की. बीजेपी ने पहले चरण में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किसानों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया. अपने चुनाव प्रचार अभियान की देर से शुरुआत करने वालीं बसपा अध्यक्ष मायावती ने लोगों को अपनी पिछली सरकार के कार्यकाल में राज्य की कानून व्यवस्था की याद दिलाई और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों पर प्रदेश की जनता से छल करने का आरोप लगाया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मतदाताओं के घर घर जाकर वोट मांगे थे.

पढ़ें : क्या कैराना बीजेपी को उत्तरप्रदेश की सत्ता तक दोबारा पहुंचाएगा ?

पढ़ें : राम मनोहर लोहिया ने कहा था, पिछड़ा पावे सौ में साठ, अब यूपी में ओबीसी वोटों से तय होगी सरकार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो-दो सीटें मिली थीं. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का भी एक प्रत्याशी जीता था.

up assembly election first phase
पहले फेज के चुनाव के बारे में जानें

इन नेताओं के भाग्य पर कल जनता करेगी फैसला

श्रीकांत शर्मा मथुरा बीजेपी
2. पंकज सिंह गौतमबुद्धनगरबीजेपी
3. बेबी रानी मौर्य आगरा रूरल बीजेपी
4. सुरेश राणा थाना भवन बीजेपी
5.धर्म सिंह सैनी नकुड़ समाजवादी पार्टी
6.कपिलदेव अग्रवालबुढ़ानाबीजेपी
7.अतुल गर्गगाजियाबादबीजेपी
8.चौधरी लक्ष्मी नारायणछाताबीजेपी
9.नाहिद हसन कैराना समाजवादी पार्टी
10.मृगांका सिंह कैरानाबीजेपी
11. मदन भैयालोनीआरएलडी
12.अवतार सिंह भड़ानाजेवरआरएलडी
13.सुदेश शर्मा मोदीनगरआरएलडी
14.दिनेश खटीकहस्तिनापुर बीजेपी
15.अनिल शर्मा शिकारपुरबीजेपी
16.पंकज मलिकचरथावल समाजवादी पार्टी
17.शाहिद मंजूरकिठौरसमाजवादी पार्टी
18.संगीत सोम सरधना बीजेपी
up assembly election first phase
सपा नेता शाहिद मंजूर बीजेपी के संगीत सोम और आरएलडी के अवतार भड़ाना की सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा.
  • बीजेपी ने 2017 में 58 में से 53 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार 19 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. बीजेपी फर्स्ट फेज की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की 58 में से 29 सीटों पर आरएलडी, 28 पर समाजवादी पार्टी और एक सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है.
  • बसपा और कांग्रेस भी 58 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीएसपी के 56 कैंडिडेट नए हैं जबकि कांग्रेस ने 53 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
    up assembly election first phase
    यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और कैराना में मृगांका सिंह के भविष्य का फैसला पहले फेज में ही होगा.

जाट, जयंत, कैराना से तय होगा फैसला

बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना से प्रचार अभियान की शुरूआत की. प्रचार के दौरान बीजेपी किसानों और जाट बिरादरी को साधने की कोशिश की. बीजेपी ने पहले चरण में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किसानों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया. अपने चुनाव प्रचार अभियान की देर से शुरुआत करने वालीं बसपा अध्यक्ष मायावती ने लोगों को अपनी पिछली सरकार के कार्यकाल में राज्य की कानून व्यवस्था की याद दिलाई और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों पर प्रदेश की जनता से छल करने का आरोप लगाया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मतदाताओं के घर घर जाकर वोट मांगे थे.

पढ़ें : क्या कैराना बीजेपी को उत्तरप्रदेश की सत्ता तक दोबारा पहुंचाएगा ?

पढ़ें : राम मनोहर लोहिया ने कहा था, पिछड़ा पावे सौ में साठ, अब यूपी में ओबीसी वोटों से तय होगी सरकार

Last Updated : Feb 10, 2022, 2:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.