लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब एक महीने से कम वक्त बचा है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने शुरू कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें, कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 125 प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसमें 50 महिला उम्मीदवार थीं.
कांग्रेस की दूसरी सूची में भी महिला उम्मीदवारों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है. कांग्रेस की ओर से जारी दूसरी सूची के अनुसार, सहारनपुर नगर से सुखविंदर कौर, चरथावल (मुजफ्फरनगर) से यासमीन राणा, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) से सलमा आगा अंसारी, बिलारी (मुरादाबाद) से कल्पना सिंह, चंदौसी (संभल) से मिथिलेश, साहिबाबाद (गाजियाबाद) से संगीता त्यागी, मोदी नगर (गाजियाबाद) से नीरज कुमारी प्रजापति और हापुड़ से भावना वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा, स्याना विधानसभा सीट (बुलंदशहर) से पूनम पंडित, डिबाई (बुलंदशहर) से सुनीता शर्मा, खैर (अलीगढ़) से मोनिका सूर्यवंशी, इगलास (हाथरस) से प्रीति धनगर, छाता (मथुरा) से पूनम देवी, मांट (मथुरा) से सुमन चौधरी, नवाबगंज (बरेली) से ऊषा गंगवार और अकबरपुर से प्रियंका जायसवाल को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने कैराना से हाजी अखलाक, थाना भवन से सत्य श्याम सैनी, बुढाना से देवेंद्र कश्यप, शामली से अयूब जंग, मुजफ्फरनगर से सुबोध शर्मा, पुरकाजी से दीपक कुमार, बागपत से अनिल देव त्यागी, आगरा कैंट से सिकंदर वाल्मीकि और कटरा से मुन्ना सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
-
Congress releases list of 41 candidates for the upcoming UP Assembly polls pic.twitter.com/w2IZUbIson
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress releases list of 41 candidates for the upcoming UP Assembly polls pic.twitter.com/w2IZUbIson
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2022Congress releases list of 41 candidates for the upcoming UP Assembly polls pic.twitter.com/w2IZUbIson
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2022
उधर, पश्चिम से शुरू होने वाले पहले और दूसरे चरण के लिए असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी ने अपनी पहली और दूसरी सूची के बाद बुधवार की देर शाम प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में सात उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि मेरठ की हस्तिनापुर सीट से विनोद जाटव और मेरठ शहर से इमरान अंसारी को मैदान में उतारा गया है. अलीगढ़ की बारौली शाकिर अली और बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से दिलशाद अहमद के नाम पर मुहर लगी है. बाराबंकी के रामनगर सीट से विकास श्रीवास्तव और सहारनपुर की नकुर सीट से रिजवाना को टिकट मिला है. वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से पार्टी ने हाफिज वारिस के नाम की घोषणा की है.
गौरतलब है कि एआईएमआईएम ( AIMIM - ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ) की रविवार को पहली सूची में 9 और सोमवार को जारी हुई दूसरी सूची में 8 नामों का एलान किया गया था. इसके बाद तीसरी सूची में 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर कुल 24 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी सूत्रों की माने तो इस चुनाव में AIMIM उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है.
पढ़ें : बीएसपी की दूसरी लिस्ट जारी, सपा-भाजपा के बागियों को दिया टिकट