रुद्रपुर: कुंडा शूट आउट मामले में यूपी और उत्तराखंड पुलिस आमने सामने आ गई है. यूपी पुलिस ने इनामी बदमाश को भगाने के मामले में चार नामजद सहित 30 से 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नामजद चार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में 46 मुकदमों का इतिहास को उजागर किया है. वहीं, कुंडा पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर 10 से 12 अज्ञात पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है.
12 अक्टूबर की देर शाम यूपी एसओजी और यूपी पुलिस ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर निवासी जसपुरा के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह के घर में 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की गिरफ्तार के लिए दबिश दी थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई. आरोप है कि झड़प के दौरान यूपी पुलिस ने फायर कर दिया, जिसमें गुरताज की पत्नी को गोली लग गई. आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढे़ं- Kunda Firing Case: गुरप्रीत के पति गुरताज ने की CBI जांच की मांग, बच्चों के लिए मांगा न्याय
यूपी पुलिस का आरोप है कि पहले बदमाशों द्वारा गोली चलाई गई. इनामी खनन माफिया जफर को मौके से भगा दिया गया. फायरिंग में यूपी पुलिस के पांच सिपाही घायल हुए. उनके साथ मारपीट की गई. यूपी पुलिस ने ठाकुरद्वारा थाने में इनामी बदमाश जफर सहित चार नामजद और 30 से 35 आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. वहीं थाना कुंडा पुलिस ने मृतका के पति गुरताज सिंह की तहरीर पर 10 से 12 अज्ञात ठाकुरद्वारा पुलिस के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है. जिसके बाद से ही यूपी पुलिस और उत्तराखंड पुलिस आमने सामने आ गई है.
पढे़ं- कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
इनका अपराधिक इतिहास किया गया सार्वजनिक: इनामी बदमाश जफर को भगाने में नामजद हुए जसपुर के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह निवासी पन्नू फार्म भरतपुर, सुखविंदर सिंह निवासी पन्नू फर्म, जगतार सिंह निवासी केला मोड़ भरतपुर, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी पानू फार्म के अपराधिक इतिहास का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया है.
- जेष्ठ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ यहां कुंडा में कई संगीन धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं. जिसमे साल 2010 और 11 में थाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
- जेष्ठ ब्लाक प्रमुख के भाई सुखविंदर सिंह के खिलाफ काशीपुर और कुंडा थाना क्षेत्र के कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें कुंडा थाने में काशीपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं.
- जगतार सिंह के खिलाफ यूपी समेत थाना कुंडा और काशीपुर में 11 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के खिलाफ कुंडा थाने में 11 मुकदमें, काशीपुर में दो, सितारगंज थाने में एक जबकि यूपी के गोला खोरी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manju Nath TC) ने बताया कोई भी आमने-सामने नहीं है. पूरे भारत की पुलिस एक है. जनपद पुलिस ने निष्पक्षता का परिचय देते हुए मुकदमा दर्ज किया है. अब पूरे मामले की साइंटिफिक तरीके से जांच की जाएगी. पुलिसकर्मियों के बयान और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.