ETV Bharat / bharat

यमुना एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, पांच की मौत और तीन गंभीर, सभी झारखंड के थे

Road Accident In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीप रुप से घायल हो गए है. ये सभी दिल्ली से झारखंड जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर,
अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 6:44 PM IST

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. ये सभी दिल्ली से झारखंड जा रहे थे. इको वैन में आठ लोग सवार थे. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जेवर के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. वही मृतकों के शवों का पुलिस ने पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से लगभग 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बजे के करीब इको वैन में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं.

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार होने वाला परिवार दिल्ली में रहता है. पीड़ित लोग झारखंड के रहने वाले हैं. ये लोग यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली से झारखंड के लिए इको वैन से जा रहे थे. जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें साउथ दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र के मदनपुर खादर स्थित जेजे कॉलोनी निवासी उपेंद्र (38), उसका भाई विजेंद्र (36), बिजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), बिजेंद्र की बेटी कुव ज्योति (12) और सुरेश (45) शामिल है. जबकि हादसे में उपेन्द्र का बेटा सूरज (16), बिजेंद्र का बेटा आयुष (8) और आर्यन (10) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जेवर के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. जहां पर उनकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Car Accident On yamuna expressway: दो गाड़ियां आपस में टकराई, दो बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : 8 लेन का होगा यमुना एक्सप्रेस वे, साइड बीम को 2.78 मीटर तक करने का निर्णय

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. ये सभी दिल्ली से झारखंड जा रहे थे. इको वैन में आठ लोग सवार थे. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जेवर के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. वही मृतकों के शवों का पुलिस ने पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से लगभग 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बजे के करीब इको वैन में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं.

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार होने वाला परिवार दिल्ली में रहता है. पीड़ित लोग झारखंड के रहने वाले हैं. ये लोग यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली से झारखंड के लिए इको वैन से जा रहे थे. जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें साउथ दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र के मदनपुर खादर स्थित जेजे कॉलोनी निवासी उपेंद्र (38), उसका भाई विजेंद्र (36), बिजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), बिजेंद्र की बेटी कुव ज्योति (12) और सुरेश (45) शामिल है. जबकि हादसे में उपेन्द्र का बेटा सूरज (16), बिजेंद्र का बेटा आयुष (8) और आर्यन (10) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जेवर के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. जहां पर उनकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Car Accident On yamuna expressway: दो गाड़ियां आपस में टकराई, दो बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : 8 लेन का होगा यमुना एक्सप्रेस वे, साइड बीम को 2.78 मीटर तक करने का निर्णय

Last Updated : Oct 21, 2023, 6:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.