ETV Bharat / bharat

मानवता की रक्षा के लिए वैश्विक टीकाकरण समय की आवश्यकता: राजा कृष्णमूर्ति

author img

By

Published : May 30, 2021, 3:04 AM IST

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि मानवता की रक्षा के लिए वैश्विक टीकाकरण मौजूदा समय की जरूरत है.

राजा कृष्णमूर्ति
राजा कृष्णमूर्ति

नई दिल्ली : भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति का कहना है कि मानवता की रक्षा के लिए कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक टीकाकरण समय की आवश्यकता है क्योंकि कुछ ही लोगों के छूट जाने की सूरत में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा.

कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे भारत जैसे देशों के लिए चिकित्सा सहायता को विस्तार दिए जाने के संबंध में अमेरिकी संसद में प्रस्ताव लाने वाले कृष्णमूर्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुक्रवार को आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे.

कृष्णमूर्ति के हवाले से मंच ने कहा, 'मानवता की रक्षा के लिए वैश्विक टीकाकरण मौजूदा समय की जरूरत है, जिसका मकसद दुनिया के सभी लोगों का टीकाकरण करना है क्योंकि, अगर कुछ लोग भी छूट गए तो कोई भी सुरक्षित नहीं होगा.'

वेबिनार के दौरान अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नरेंद्र रुस्तगी ने कहा, 'वैश्विक टीकाकरण के उद्देश्य की प्राप्ति के वास्ते हमे सीमित समय के लिए स्वैच्छिक लाइसेंस के साथ-साथ अनिवार्य लाइसेंस की नीति को उपयोग में लाना होगा। ऐसा करने से कंपनी और समाज दोनों को ही लाभ मिलेगा.'

पढ़ें- NASA ने शेयर की मिल्की वे डाउनटाउन की शानदार तस्वीर

उन्होंने कहा कि वायरस के विभिन्न स्वरूपों के प्रसार से अमेरिका में भी लोग अधिक चपेट में आ सकते हैं, इसलिए वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए टीकाकरण सबसे बेहतर उपाय है.

(इनपुट- भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति का कहना है कि मानवता की रक्षा के लिए कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक टीकाकरण समय की आवश्यकता है क्योंकि कुछ ही लोगों के छूट जाने की सूरत में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा.

कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे भारत जैसे देशों के लिए चिकित्सा सहायता को विस्तार दिए जाने के संबंध में अमेरिकी संसद में प्रस्ताव लाने वाले कृष्णमूर्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुक्रवार को आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे.

कृष्णमूर्ति के हवाले से मंच ने कहा, 'मानवता की रक्षा के लिए वैश्विक टीकाकरण मौजूदा समय की जरूरत है, जिसका मकसद दुनिया के सभी लोगों का टीकाकरण करना है क्योंकि, अगर कुछ लोग भी छूट गए तो कोई भी सुरक्षित नहीं होगा.'

वेबिनार के दौरान अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नरेंद्र रुस्तगी ने कहा, 'वैश्विक टीकाकरण के उद्देश्य की प्राप्ति के वास्ते हमे सीमित समय के लिए स्वैच्छिक लाइसेंस के साथ-साथ अनिवार्य लाइसेंस की नीति को उपयोग में लाना होगा। ऐसा करने से कंपनी और समाज दोनों को ही लाभ मिलेगा.'

पढ़ें- NASA ने शेयर की मिल्की वे डाउनटाउन की शानदार तस्वीर

उन्होंने कहा कि वायरस के विभिन्न स्वरूपों के प्रसार से अमेरिका में भी लोग अधिक चपेट में आ सकते हैं, इसलिए वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए टीकाकरण सबसे बेहतर उपाय है.

(इनपुट- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.