ETV Bharat / bharat

मुर्गे ने की ऐसी खता कि हुआ केस दर्ज, जानिए पुलिस ने क्यों बनाया मुर्गे को आरोपी... - एमपी हिंदी न्यूज

सीहोर के आष्टा में अनोखा केस रजिस्टर हुआ है. पड़ोसी के पालतु मुर्गे ने घर में घुसकर दो लोगों पर अटैक कर दिया. घायलों को हाथ और नाक में चोटें आई हैं. पुलिस ने इस हमले को लेकर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. (Two injured in rooster attack) (case registered against rooster)

mp police case registered against rooster
पुलिस ने बनाया मुर्गे को आरोपी
author img

By

Published : May 21, 2022, 10:10 PM IST

सीहोर। वैसे तो आष्टा थाने में रोजाना कई तरह के मामले सामने आते हैं. लेकिन थाने में एक नया मामला दर्ज हुआ. हम इसे अलग इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इसमें आरोपी एक मुर्गा है. पालतू मुर्गे ने 2 लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों लोग घायल हो गए. घायलों में एक बालक शामिल है. जब यह मामला थाने में आया तो पहले पुलिस भी हैरान रह गई. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

छिंदवाड़ा मुर्गी V/S देवरानी जेठानी : मुर्गी ने खाना किया जूंठा तो देवरानी-जेठानी में छिंड़ी जंग, बाद में देवर-देवरानी ने खाया जहर

नाक और हाथ में आई चोटें: आष्टा के वार्ड क्रमांक 17 में रहने वाले राजेंद्र पिता भागीरथ कुशवाह अपने घर पर थे. तभी पड़ोसी प्रकाश मेहतर का पालतू मुर्गा उनके घर में घुस गया और उनके भांजे नितिन कुशवाह, भाई विजय कुशवाह पर हमला कर दिया. इस हमले में नितिन कुशवाह को नाक में और विजय कुशवाह को हाथ में चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल भी कराया है. इसके साथ ही आदेश दिया है कि जिस मुर्गे ने यह हमला किया है उसे उसका मालिक थाने में लेकर आए ताकि जांच आगे बढ़ सके.

मुर्गे को लेकर पहले भी हुए हैं विवाद: इससे पहले एमपी के छिंदवाड़ा के झिरलिंगा गांव में मुर्गी ने ऐसी खता की थी कि उसके चक्कर में एक शख्स और उसकी पत्नी ने जहर खा लिया था. अप्रैल महीने में झिरलिंगा गांव में एक मुर्गी के खाना जूंठा कर देने पर देवर-देवरानी और जेठ-जेठानी में जमकर विवाद हो गया था. दोनों भाईयों का मकान अगल-बगल में था और मुर्गी ने घर में घुसकर खाना जूंठा किया था. इस विवाद में देवर-देवरानी ने जहर का सेवन कर लिया था.

(Two injured in rooster attack) (case registered against rooster)

सीहोर। वैसे तो आष्टा थाने में रोजाना कई तरह के मामले सामने आते हैं. लेकिन थाने में एक नया मामला दर्ज हुआ. हम इसे अलग इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इसमें आरोपी एक मुर्गा है. पालतू मुर्गे ने 2 लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों लोग घायल हो गए. घायलों में एक बालक शामिल है. जब यह मामला थाने में आया तो पहले पुलिस भी हैरान रह गई. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

छिंदवाड़ा मुर्गी V/S देवरानी जेठानी : मुर्गी ने खाना किया जूंठा तो देवरानी-जेठानी में छिंड़ी जंग, बाद में देवर-देवरानी ने खाया जहर

नाक और हाथ में आई चोटें: आष्टा के वार्ड क्रमांक 17 में रहने वाले राजेंद्र पिता भागीरथ कुशवाह अपने घर पर थे. तभी पड़ोसी प्रकाश मेहतर का पालतू मुर्गा उनके घर में घुस गया और उनके भांजे नितिन कुशवाह, भाई विजय कुशवाह पर हमला कर दिया. इस हमले में नितिन कुशवाह को नाक में और विजय कुशवाह को हाथ में चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल भी कराया है. इसके साथ ही आदेश दिया है कि जिस मुर्गे ने यह हमला किया है उसे उसका मालिक थाने में लेकर आए ताकि जांच आगे बढ़ सके.

मुर्गे को लेकर पहले भी हुए हैं विवाद: इससे पहले एमपी के छिंदवाड़ा के झिरलिंगा गांव में मुर्गी ने ऐसी खता की थी कि उसके चक्कर में एक शख्स और उसकी पत्नी ने जहर खा लिया था. अप्रैल महीने में झिरलिंगा गांव में एक मुर्गी के खाना जूंठा कर देने पर देवर-देवरानी और जेठ-जेठानी में जमकर विवाद हो गया था. दोनों भाईयों का मकान अगल-बगल में था और मुर्गी ने घर में घुसकर खाना जूंठा किया था. इस विवाद में देवर-देवरानी ने जहर का सेवन कर लिया था.

(Two injured in rooster attack) (case registered against rooster)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.