ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी ने साधा निशाना, कहा- केजरीवाल ने भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी - सत्येंद्र जैन न्यूज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिग के केस में गिरफ्तार किया है. वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताकर उनके बचाव में उतर आए हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (smriti irani) ने उन पर निशाना साधा है.

Union Cabinet minister Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 4:12 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Cabinet minister Smriti Irani) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर ईडी की कार्रवाई को लेकर केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. इसको लेकर भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी.

स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया, इसलिए आज मैं कुछ प्रश्न पूछने के लिए विवश हूं. उन्होंने कहा कि मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल से ये है कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं.

स्मृति ईरानी ने पूछा कि केजरीवाल जी, क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को कहा कि 16.39 करोड़ के कालेधन के सही मालिक स्वयं सतेन्द्र जैन हैं? क्या ये सत्य है कि डिविजन बैंच दिल्ली हाईकोर्ट ने 2019 के अपने एक ऑर्डर में इस बात की पुष्टि की कि सतेंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है? ये कंपनियां वो अपनी धर्मपत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के माध्यम से कंट्रोल करते हैं.

स्मृति ईरानी ने पूछा कि केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि सतेंद्र जैन शैल कंपनीज के मालिक हैं. उन्होंने कहा कि इन शैल कंपनीज का नाम है इंडो मैटेलिक इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मंगलयतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है. स्मृति ईरानी ने पूछा कि केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि इस कालेधन के माध्यम से सतेन्द्र जैन ने दिल्ली के कई इलाकों में 200 बीघा जमीन का मालिकाना हक अपने लाभ में लिया. केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि सतेंद्र जैन आज प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्जशीट में मुख्य आरोपी हैं?

उन्होंने कहा कि सतेंद्र जैन ने स्वयं स्वीकार किया कि 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला कारोबार के माध्यम से की गई, केजरीवाल जी क्या ऐसा व्यक्ति आज भी आपकी सरकार का मंत्री बना रहना चाहिए. क्या ये सत्य है कि 16.39 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग की जो आय है, उस पर टैक्स लगाया जाए, ये प्रस्ताव स्वयं सतेंद्र जैन की कंपनियों का था.

पढ़ें- सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा केजरीवाल पर हमलावर, AAP के खिलाफ करेगी जनजागरण कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- ED की कस्टडी में भेजे गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Cabinet minister Smriti Irani) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर ईडी की कार्रवाई को लेकर केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. इसको लेकर भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी.

स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया, इसलिए आज मैं कुछ प्रश्न पूछने के लिए विवश हूं. उन्होंने कहा कि मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल से ये है कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं.

स्मृति ईरानी ने पूछा कि केजरीवाल जी, क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को कहा कि 16.39 करोड़ के कालेधन के सही मालिक स्वयं सतेन्द्र जैन हैं? क्या ये सत्य है कि डिविजन बैंच दिल्ली हाईकोर्ट ने 2019 के अपने एक ऑर्डर में इस बात की पुष्टि की कि सतेंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है? ये कंपनियां वो अपनी धर्मपत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के माध्यम से कंट्रोल करते हैं.

स्मृति ईरानी ने पूछा कि केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि सतेंद्र जैन शैल कंपनीज के मालिक हैं. उन्होंने कहा कि इन शैल कंपनीज का नाम है इंडो मैटेलिक इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मंगलयतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है. स्मृति ईरानी ने पूछा कि केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि इस कालेधन के माध्यम से सतेन्द्र जैन ने दिल्ली के कई इलाकों में 200 बीघा जमीन का मालिकाना हक अपने लाभ में लिया. केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि सतेंद्र जैन आज प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्जशीट में मुख्य आरोपी हैं?

उन्होंने कहा कि सतेंद्र जैन ने स्वयं स्वीकार किया कि 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला कारोबार के माध्यम से की गई, केजरीवाल जी क्या ऐसा व्यक्ति आज भी आपकी सरकार का मंत्री बना रहना चाहिए. क्या ये सत्य है कि 16.39 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग की जो आय है, उस पर टैक्स लगाया जाए, ये प्रस्ताव स्वयं सतेंद्र जैन की कंपनियों का था.

पढ़ें- सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा केजरीवाल पर हमलावर, AAP के खिलाफ करेगी जनजागरण कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- ED की कस्टडी में भेजे गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Last Updated : Jun 1, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.