धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 37 शहरों में 51 हजार से अधिक नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. वहीं धनबाद रेल मंडल के रेलवे ऑडिटोरियम में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे शामिल हुए. इस दौरान 173 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.
ये भी पढे़ं: केंद्र सरकार ने दीपावली के मौके पर युवाओं को दिया बड़ा गिफ्ट, रोजगार मेले में 51116 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
रामचरितमानस का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान: पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इस दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के जो नेता है युवराज जी वो कभी कुछ कहते है कभी कुछ. कहा कि युवराज जी जनेउ पहन कर कहते है कि मैं ब्राह्मण हूं और वो जाति जनगणना की बात करते हैं. अश्विनी चौबे ने कहा कि राम से सभी को नफरत हो गया है. कहा कि रामचरित्रमानस का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.
अश्विनी चौबे ने क्या कहा: मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा करने का काम कर रही है. दस लाख युवाओं को नौकरी देने का सरकार ने वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है. 2024 के पहले तक दस लाख से भी अधिक नौकरी दी जाएगी. युवा भारत का सपना मोदी सरकार साकार करने में जुटी है.
रोजगार से राष्ट्रीय स्तर पर समृद्धि: विशेषकर आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. रोजगार खड़ा कर एक नहीं बल्कि तीन-तीन लोगों को उसमें नौकरी देनी है. शिक्षा और तकनीक रोजगार सृजन करने में अग्रणी भूमिका निभाती है. शिक्षा और रोजगार दोनों ही विकास के पहिए हैं. इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है. साथ ही रोजगार से राष्ट्रीय स्तर पर समृद्धि भी बढ़ती है.
चेहरे पर झलक रही खुशी: अश्विनी चौबे ने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों के चेहरे पर खुशी झलक रही है. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को रोजगार के साधन बढ़ाने की दिशा में काम कर रहें हैं. सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि अधिकारियों को और भी दक्ष बनाने की दिशा में काम कर रहें हैं. नवनियुक्त कर्मियों ने कहा है कि इस दिवाली मिठाई खाएंगे और बांटेंगे भी.
धनबाद को मिलेगा हवाई सेवा का लाभ: मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों पर मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उड़ान योजना के तहत बोकारो के साथ-साथ धनबाद को भी जोड़ा गया है. जल्द ही धनबाद के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा. राज्य सरकार को जमीन इसके लिए उपलब्ध कराने की जरूरत है. धनबाद से वंदे भारत की सेवा नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धनबाद के लोगों को भी वंदे भारत की सुविधा मिलेगी.