ETV Bharat / bharat

Gadkari office received threatening calls: गडकरी को जान से मारने की धमकी, जांच शुरू - Gadkari office received threatening calls

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में धमकी भरे फोन आए. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

Etv BharatUnion Minister Nitin Gadkari's office in Nagpur received two threatening calls
Etv Bharatगडकरी को जान से मारने की धमकी, जांच शुरू
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 3:01 PM IST

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय में आज सुबह 11.30 बजे और 11.40 बजे धमकी भरे कॉल आए. नागपुर पुलिस ने बताया कि अज्ञात शख्स ने धमकी भरे कॉल किए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

अभी तक तो जानकारी मिली है उसके मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इसके साथ ही उनके कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस से की गई है, जिसके बाद नागपुर पुलिस आगे की तफ्तीश करने में जुट गई है.

  • There were three phone calls. The details are being found, and our crime branch will work on the CDR. An analysis is underway. Existing security has been increased. Security has also been increased at the venue of the program of minister Gadkari: Rahul Madane, DCP Nagpur pic.twitter.com/5ZnZ3vTpk8

    — ANI (@ANI) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 मिनट के अंदर आए फोन
नितिन गडकरी के कार्यालय में आज सुबह 11:30 बजे से 11:40 के बीच लगातार फोन आए. नितिन गडकरी के कार्यालय की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत कर दी गई है, केंद्रीय मंत्री का जनसंपर्क कार्यालय नागपुर के खामला चौक पर स्थित है जोकि उनके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस ख़बर की पुष्टि नागपुर पुलिस और नितिन गडकरी के कार्यालय ने की है. शहर में गडकरी के निजी कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच कम से कम तीन कॉल आईं और फोन करने वाले ने कथित तौर पर फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का नाम लिया.

अज्ञात कॉलर ने कथित तौर पर जबरन वसूली की मांग की और गडकरी को जान से मारने की धमकी दी, जो वर्तमान में मकर संक्रांति त्योहार के लिए नागपुर में हैं. मंत्री कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और वरिष्ठ अधिकारी अपनी टीमों के साथ वहां जांच के लिए पहुंच गए हैं. कॉल करने वाले की पहचान और उनके पूर्ववृत्त जैसे अन्य विवरणों की प्रतीक्षा है.

डीसीपी नागपुर ने दी जानकारी
डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने बताया कि तीन फोन कॉल थे. डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. जांच की जा रही है. मौजूदा सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. वहीं, गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा चौकस कर दी गई है.

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय में आज सुबह 11.30 बजे और 11.40 बजे धमकी भरे कॉल आए. नागपुर पुलिस ने बताया कि अज्ञात शख्स ने धमकी भरे कॉल किए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

अभी तक तो जानकारी मिली है उसके मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इसके साथ ही उनके कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस से की गई है, जिसके बाद नागपुर पुलिस आगे की तफ्तीश करने में जुट गई है.

  • There were three phone calls. The details are being found, and our crime branch will work on the CDR. An analysis is underway. Existing security has been increased. Security has also been increased at the venue of the program of minister Gadkari: Rahul Madane, DCP Nagpur pic.twitter.com/5ZnZ3vTpk8

    — ANI (@ANI) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 मिनट के अंदर आए फोन
नितिन गडकरी के कार्यालय में आज सुबह 11:30 बजे से 11:40 के बीच लगातार फोन आए. नितिन गडकरी के कार्यालय की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत कर दी गई है, केंद्रीय मंत्री का जनसंपर्क कार्यालय नागपुर के खामला चौक पर स्थित है जोकि उनके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस ख़बर की पुष्टि नागपुर पुलिस और नितिन गडकरी के कार्यालय ने की है. शहर में गडकरी के निजी कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच कम से कम तीन कॉल आईं और फोन करने वाले ने कथित तौर पर फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का नाम लिया.

अज्ञात कॉलर ने कथित तौर पर जबरन वसूली की मांग की और गडकरी को जान से मारने की धमकी दी, जो वर्तमान में मकर संक्रांति त्योहार के लिए नागपुर में हैं. मंत्री कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और वरिष्ठ अधिकारी अपनी टीमों के साथ वहां जांच के लिए पहुंच गए हैं. कॉल करने वाले की पहचान और उनके पूर्ववृत्त जैसे अन्य विवरणों की प्रतीक्षा है.

डीसीपी नागपुर ने दी जानकारी
डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने बताया कि तीन फोन कॉल थे. डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. जांच की जा रही है. मौजूदा सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. वहीं, गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा चौकस कर दी गई है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.