वाराणसी: बीएचयू कैंपस स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में जनजाति विद्रोहों पर आधारित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister of Law and Justice Kiren Rijiju) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर किरेन रिजिजू ने कहा कि वह भारत तोड़ो यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी देश को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रहे हैं. उनको गंभीरता से न लीजिए, वह हर प्रदेश को दूसरे प्रदेश से तोड़ने का काम कर रहे हैं. भाषा, जाति और धर्म को लेकर भारत को बांट रहे हैं. उनकी बात ही न की जाए.
किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि 'मैं ये मानता हूं कि किसी देश की शुरुआत राजधानी से नहीं सीमाओं से होती हैं. देश राजधानी से नहीं बल्कि सीमाओं को जोड़कर बनते हैं इसलिए गलतफहमी में न रहे. मैं देश के कानून मंत्री के हिसाब से नहीं बल्कि नागरिक के हिसाब से कहता हूं कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से स्वदेशी की जागृति फिर से पैदा हुई है.'
यह भी पढे़ं:तापसी के घर रेड : 'बॉयफ्रेंड' ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू से मांगी मदद, मिला ऐसा जवाब
किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि 'संयोग की बात है कि आदिवासियों में मैं पहला व्यक्ति हूं जो देश का कानून मंत्री बना है. इस जिम्मेदारी में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग कर रहे हैं. भारत सरकार में ऐसे 3 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्यमंत्री हैं यानी कि भारत में इस कम्युनिटी से कुल आठ मंत्री हैं. हमारे जंगलों में जिस परंपरा के साथ आदिवासी रहते हैं वहीं मुख्यधारा है. हम आजादी का अमृत महाेत्सव मना रहे हैं तो इस चीज को देंखें कि हम देश को कहां ले जा रहे हैं.' इससे पहले केंद्रिय मंत्री का बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.
यह भी पढे़ं:Arunachal youth missing: केंद्रीय मंत्री रिजिजू बोले, चीन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी