ग्वालियर। इस समय देश के उत्तरी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है और इस भीषण गर्मी में चलने वाली खतरनाक लू से बचने के लिए लोग तरह तरह के इंतजाम करते हैं, लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि सिंधिया राजघराने के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस लू से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाते हैं. इस भीषण गर्मी में जब वह घर से निकलते हैं तो अपने कुर्ते की जेब में लू से बचने के लिए घरेलू नुस्खा अपनाते हैं जिससे उन्हें लू लगने का खतरा कम रहता है. अब इसे सुनकर आप भी आश्चर्य में होंगे कि ऐसा क्या घरेलू नुक्सा है है जो राजवंश के मुखिया यानी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनाते हैं तो आइए जानते हैं.
गर्मियों से ऐसे बचते है सिंधिया: इस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार पूरे प्रदेश भर में दौरे कर रहे हैं और खासकर ग्वालियर चंबल अंचल में एक सप्ताह में दो बार आ रहे है, जहां वह ग्वालियर चंबल अंचल की जड़ों में कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात करते हैं. वहीं इस समय भीषण गर्मी है लेकिन इसके बावजूद भी वह लगातार दौरे करते रहते हैं. इस भीषण गर्मी में वह गाड़ी से उतर कर कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ पैदल भी चलते हैं जो आम लोग घर से निकलने में डरते है कि कहीं ना कहीं उन्हें लू अपनी चपेट में न ले ले, लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खे का उपयोग करते हैं और उनका मानना है कि अगर यह घरेलू नुक्सा हर कोई अपनाये तो कुछ हद तक लू से बचा जा सकता है.
महाराज का नुख्सा: दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब अपने घर से दौरे के लिए निकलते हैं तो इस भीषण गर्मी में लू से बचने के लिए वह अपने कुर्ते की जेब में प्याज की गांठ रखकर चलते हैं. अभी हाल में ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर आए थे और उन्होंने इस भीषण गर्मी को लेकर चिंता जाहिर की. जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उन्होंने जिला प्रशासन को अपनी जेब से प्याज निकाल कर दिखाई और कहा कि मैं हर बार गर्मी में लू से बचने के लिए अपनी जेब में प्याज लेकर चलता हूं. प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि आप भी इस घरेलू नुस्खे को अपनाएं.
हीट स्ट्रोक का खतरा: गौरतलब है कि इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण गर्मी का दौर जारी है तापमान 45 डिग्री से ऊपर है. इस भीषण गर्मी के साथ-साथ खतरनाक लू चल रही है जो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है. इस गर्मी में बाहर निकलने पर लोग बीमार हो रहे हैं यही कारण है कि अस्पताल में हीट स्ट्रोक से शिकार मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में है लगभग आधा सैकड़ा से अधिक मरीज हीट स्ट्रोक के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
इसको लेकर जयारोग्य अस्पताल में मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय पाल ने बताया है कि अंचल में लगातार बढ़ती गर्मी को देखकर लोगों से सलाह है कि वह दिन के समय बिल्कुल भी न निकले. साथ ही इस गर्मी में बुजुर्गों और बच्चों का भी हद ख्याल रखें. उनका कहना है कि जब वह घर से निकले तो सिर सिर को जरूर ढककर निकलें, साथ ही पानी की बोतल अवश्य लेकर चलें और इस गर्मी में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ और पानी का उपयोग अवश्य करें.