ETV Bharat / bharat

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए चुनौती : केद्रीय मंत्री मेघवाल - Rajasthan Congress

प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए वल्लभनगर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वल्लभनगर समेत चारों विधानसभाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

अर्जुनराम मेघवाल
अर्जुनराम मेघवाल
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 3:04 PM IST

उदयपुर : प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए इन चारों सीटों पर पर्यवेक्षक के माध्यम से वर्तमान स्थिति कि नब्ज को टटोलने के लिए वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतार दिया है. वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ अलका गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वल्लभनगर समेत चारों विधानसभाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बातचीत की, चुनौती जरूर है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम वल्लभनगर विधानसभा सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान की रायशुमारी में तीन चार नाम जरूर उभर कर आए हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की अपनी गणित थी, सभी चुनाव की अलग-अलग गणित और परिस्थिति होती है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से ईटीवी भारत की खास बातचीत

राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी क्या बोलते हैं, मुझे लगता है कि कई बार उनके खुद के ध्यान में नहीं रहता. उन्होंने कहा कि लोक सभा में अध्यक्ष ने उन्हें बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए खड़ा किया, लेकिन वह बोल पड़े कृषि कानून के बिलों पर. उस समय उनको बताया गया कि आपको बजट पर बोलना है, लेकिन उन्होंने मना किया.

उपचुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

मेघवाल ने राहुल गांधी के 'हम दो, हमारे दो' को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि वह लगातार कृषि कानूनों पर बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो की प्रवृत्ति कांग्रेस में है. यूपीए के समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी निर्णय लेते थे और फायदा प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा को होता था. उन्होंने कहा कि मैं बीकानेर से आता हूं, कितने किसानों की जमीन इन लोगों ने ली और इससे रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी को फायदा हुआ.

पढ़ेंः

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर बोले मेघवाल

मेघवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रित होते हैं, लेकिन फिर भी राज्य सरकारों को भी अपना वैट घटाना चाहिए. राजस्थान सरकार को भी वैट घटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि, भारत सरकार लगातार निगरानी रख रही है, हम राहत पहुंचाने का लगातार प्रयास करते रहेंगे.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर कसा तंज

प्रदेश में जबसे कांग्रेस सरकार आई है दो खेमों में बंटी दिखती है. एक खेमा अशोक गहलोत का, तो दूसरा सचिन पायलट का. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का जो टूर हुआ है राजस्थान में यह भी अजय माकन का एक प्रयास था कि अगर राहुल गांधी राजस्थान आएंगे, तो अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक मंच पर आ जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत पिछले दो सालों से अपनी कुर्सी बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

उदयपुर : प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए इन चारों सीटों पर पर्यवेक्षक के माध्यम से वर्तमान स्थिति कि नब्ज को टटोलने के लिए वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतार दिया है. वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ अलका गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वल्लभनगर समेत चारों विधानसभाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बातचीत की, चुनौती जरूर है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम वल्लभनगर विधानसभा सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान की रायशुमारी में तीन चार नाम जरूर उभर कर आए हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की अपनी गणित थी, सभी चुनाव की अलग-अलग गणित और परिस्थिति होती है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से ईटीवी भारत की खास बातचीत

राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी क्या बोलते हैं, मुझे लगता है कि कई बार उनके खुद के ध्यान में नहीं रहता. उन्होंने कहा कि लोक सभा में अध्यक्ष ने उन्हें बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए खड़ा किया, लेकिन वह बोल पड़े कृषि कानून के बिलों पर. उस समय उनको बताया गया कि आपको बजट पर बोलना है, लेकिन उन्होंने मना किया.

उपचुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

मेघवाल ने राहुल गांधी के 'हम दो, हमारे दो' को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि वह लगातार कृषि कानूनों पर बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो की प्रवृत्ति कांग्रेस में है. यूपीए के समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी निर्णय लेते थे और फायदा प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा को होता था. उन्होंने कहा कि मैं बीकानेर से आता हूं, कितने किसानों की जमीन इन लोगों ने ली और इससे रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी को फायदा हुआ.

पढ़ेंः

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर बोले मेघवाल

मेघवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रित होते हैं, लेकिन फिर भी राज्य सरकारों को भी अपना वैट घटाना चाहिए. राजस्थान सरकार को भी वैट घटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि, भारत सरकार लगातार निगरानी रख रही है, हम राहत पहुंचाने का लगातार प्रयास करते रहेंगे.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर कसा तंज

प्रदेश में जबसे कांग्रेस सरकार आई है दो खेमों में बंटी दिखती है. एक खेमा अशोक गहलोत का, तो दूसरा सचिन पायलट का. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का जो टूर हुआ है राजस्थान में यह भी अजय माकन का एक प्रयास था कि अगर राहुल गांधी राजस्थान आएंगे, तो अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक मंच पर आ जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत पिछले दो सालों से अपनी कुर्सी बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.