नई दिल्ली : आजादी के अमृत महोत्सव तहत आजादी क्वेस्ट (Azadi Quest) मोबाइल ऐप को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of Information and Broadcasting Anurag Singh Thakur) ने लॉन्च किया. इस ऑनलाइन गेम के माध्यम से सरकार मोबाइल के जरिये स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गेम्स के माध्यम से बच्चों को बताएगी. इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य ऑनलाइन गेम के जरिए देश के उन हीरो के बारे में बताना है जिन्होंने देश की आजादी विकास में सहयोग दिया.
इस ऐप को लांच करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज गेम की दुनिया मे भी हमारा देश लगातार तरक्की कर रहा है और 2023 तक ये उम्मीद है कि देश मे 45 करोड़ गेमर्स हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आह्वान पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस बार स्वतंत्रता दिवस ओर उन्होंने इतने तिरंगे देखे जितना बचपन से बड़े होने तक कभी नही देखा था.
उन्होंने कहा कि ऐसे में इस गेम के जरिये एंटरटेनमेंट के माध्यम से बड़े और बच्चों सभी को अपने स्वतंत्रता संग्राम और उनके गुमनाम हीरो के बारे में जानकारी मिलेगी, साथ ही जीतने वालों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. साथ ही उन्हें रेडियो पर भी बुलाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जिस तरह घर-घर तिरंगा अभियान सफल हुआ है. उसी तरह इस गेम को खेल कर औऱ शेयर कर सफल बनाएं. क्योंकि इतिहास के इन हीरो की जानकारी स्कूली किताबों में बहुत सीमित रखी गयी है,अब मौका है इन आज़ादी के हीरो को विस्तार से जानने का. इस इस ऑनलाइन गेम को जिंगा नाम की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ मिलकर सरकार ने तैयार किया है.
ये भी पढ़ें - रिलायंस ने लान्च किया जियो न्यूज ऐप