जगदलपुर: अमित शाह ने जगदलपुर के लाल बाग में आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है. पहली दिवाली, दिवाली के त्योहार की मनेगी. दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को मनाना है, जब कमल खिलेगा. तीसरी दिवाली जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा, तब भगवान राम के ननिहाल में दिवाली मनाना है.
छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का दावा: अमित शाह ने कहा कि बस्तर एक जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था. आज भी छत्तीसगढ़ में समस्याएं हैं. अमित शाह ने दावा किया कि एक बार भाजपा की सरकार बना दीजिए तो हम पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बना देंगे.
"नक्सली हिंसा होती है, तो पुलिस मरता है तो भी आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है और नागरिक मरता है, तो भी आदिवासी मरता है. हमें आदिवासियों को बचाना है." - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
-
एक बार फिर कमल फूल की सरकार बना दो पूरे छत्तीसगढ़ को हम नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/gJAzhNpvM7
">एक बार फिर कमल फूल की सरकार बना दो पूरे छत्तीसगढ़ को हम नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/gJAzhNpvM7एक बार फिर कमल फूल की सरकार बना दो पूरे छत्तीसगढ़ को हम नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/gJAzhNpvM7
अमित शाह का भूपेश पर निशाना: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि भूपेश सरकार ने शराब बेचने की दुकान खोली और दो हजार करोड़ का घोटाला किया. कोयला घोटाला किया. गरीबों के अनाज और गौठान में भी 1300 करोड़ का घोटाला किया. पीडीएस में 600 करोड़ का घोटाला, महादेव एप में 5 हजार करोड़ का घोटाला किया. 267 एसटीएससी पदों पर ऐसी नियुक्ति की गई कि युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी. आदिवासियों का हजारों करोड़ घोटाले में खा गए हैं.
-
मोदी जी के 9 साल में हिंसक घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई, मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई,नागरिकों की मृत्यु में 68 प्रतिशत की कमी आई और नक्सल प्रभावित जिलों में 62 प्रतिशत की कमी आई।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/JMVZRrrv2p
">मोदी जी के 9 साल में हिंसक घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई, मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई,नागरिकों की मृत्यु में 68 प्रतिशत की कमी आई और नक्सल प्रभावित जिलों में 62 प्रतिशत की कमी आई।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/JMVZRrrv2pमोदी जी के 9 साल में हिंसक घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई, मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई,नागरिकों की मृत्यु में 68 प्रतिशत की कमी आई और नक्सल प्रभावित जिलों में 62 प्रतिशत की कमी आई।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/JMVZRrrv2p
"भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस का एटीएम": शाह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस का एटीएम बनकर रह गई है. वह आदिवासियों के पैसे भ्रष्टाचार कर दिल्ली पहुंचा रही है. भूपेश बघेल सरकार झूठ बोलती है. नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा. इस पर आदिवासी भाई बहनों का अधिकार है.
-
हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्यौहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी...
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत… pic.twitter.com/dZu3Twn3cY
">हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्यौहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी...
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत… pic.twitter.com/dZu3Twn3cYहमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्यौहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी...
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023
श्री @AmitShah जी
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
भारत… pic.twitter.com/dZu3Twn3cY
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं: अमित शाह ने दावा किया कि मोदी के पीएम बनने पर आदिवासी क्षेत्रों का ज्यादा विकास हो रहा है. पहले 90 एकलव्य विद्यालय थे, लेकिन अब 740 एकलव्य विद्यालय हैं. 40 हजार शिक्षकों की भर्ती भी जल्द होने वाली है. डीएमएफ फंड के जरिए 9 साल में 75 हजार करोड़ रुपए जिले के विकास के लिए दिए गए हैं. इससे पीने का पानी, प्राथमिक शिक्षा, बिजली और कई विकास कार्य हो रहे हैं. 2047 तक भारत में एक भी आदिवासी सिकल सेल से पीड़ित नहीं रहेगा. यह मिशन मोदी सरकार ने शुरू किया है. आदिवासी तहसीलों में भी मोदी सरकार विकास कार्य करा रही है.