ETV Bharat / bharat

Amit Shah Bastar visit : मिशन बस्तर पर अमित शाह का दावा, ''बीजेपी की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करेंगे, छत्तीसगढ़ में मनेगी तीन दिवाली'' - विधानसभा चुनाव 2023

Amit Shah Bastar visit छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर की 12 सीटों पर बीजेपी की नजर है. फिलहाल सभी 12 सीटें कांग्रेस के कब्जे में है. जगदलपुर में अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करेंगे. छत्तीसगढ़ में इस बार तीन दिवाली मनेगी. अमित शाह ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार के 9 साल में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 52 फीसदी की गिरावट आई है. Chhattisgarh Election 2023

Amit Shah Bastar visit
बस्तर दौरे पर अमित शाह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 10:25 PM IST

मिशन बस्तर पर अमित शाह

जगदलपुर: अमित शाह ने जगदलपुर के लाल बाग में आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है. पहली दिवाली, दिवाली के त्योहार की मनेगी. दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को मनाना है, जब कमल खिलेगा. तीसरी दिवाली जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा, तब भगवान राम के ननिहाल में दिवाली मनाना है.

छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का दावा: अमित शाह ने कहा कि बस्तर एक जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था. आज भी छत्तीसगढ़ में समस्याएं हैं. अमित शाह ने दावा किया कि एक बार भाजपा की सरकार बना दीजिए तो हम पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बना देंगे.

"नक्सली हिंसा होती है, तो पुलिस मरता है तो भी आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है और नागरिक मरता है, तो भी आदिवासी मरता है. हमें आदिवासियों को बचाना है." - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

  • एक बार फिर कमल फूल की सरकार बना दो पूरे छत्तीसगढ़ को हम नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे।

    श्री @AmitShah जी
    माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
    भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/gJAzhNpvM7

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Amit Shah in Kondagaon: आज कोंडागांव में चुनावी हुंकार भरेंगे अमित शाह, परिवर्तन संकल्प महासभा में होंगे शामिल
Bhupesh Baghel Targets Amit Shah: देश के गृह मंत्री होकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे अमित शाह: सीएम भूपेश बघेल
CM Bhupesh Baghel Dantewada Visit: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा दौरा, छविंद्र कर्मा के नामांकन में होंगे शामिल

अमित शाह का भूपेश पर निशाना: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि भूपेश सरकार ने शराब बेचने की दुकान खोली और दो हजार करोड़ का घोटाला किया. कोयला घोटाला किया. गरीबों के अनाज और गौठान में भी 1300 करोड़ का घोटाला किया. पीडीएस में 600 करोड़ का घोटाला, महादेव एप में 5 हजार करोड़ का घोटाला किया. 267 एसटीएससी पदों पर ऐसी नियुक्ति की गई कि युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी. आदिवासियों का हजारों करोड़ घोटाले में खा गए हैं.

  • मोदी जी के 9 साल में हिंसक घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई, मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई,नागरिकों की मृत्यु में 68 प्रतिशत की कमी आई और नक्सल प्रभावित जिलों में 62 प्रतिशत की कमी आई।

    श्री @AmitShah जी
    माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
    भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/JMVZRrrv2p

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस का एटीएम": शाह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस का एटीएम बनकर रह गई है. वह आदिवासियों के पैसे भ्रष्टाचार कर दिल्ली पहुंचा रही है. भूपेश बघेल सरकार झूठ बोलती है. नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा. इस पर आदिवासी भाई बहनों का अधिकार है.

  • हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्यौहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी...

    श्री @AmitShah जी
    माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
    भारत… pic.twitter.com/dZu3Twn3cY

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं: अमित शाह ने दावा किया कि मोदी के पीएम बनने पर आदिवासी क्षेत्रों का ज्यादा विकास हो रहा है. पहले 90 एकलव्य विद्यालय थे, लेकिन अब 740 एकलव्य विद्यालय हैं. 40 हजार शिक्षकों की भर्ती भी जल्द होने वाली है. डीएमएफ फंड के जरिए 9 साल में 75 हजार करोड़ रुपए जिले के विकास के लिए दिए गए हैं. इससे पीने का पानी, प्राथमिक शिक्षा, बिजली और कई विकास कार्य हो रहे हैं. 2047 तक भारत में एक भी आदिवासी सिकल सेल से पीड़ित नहीं रहेगा. यह मिशन मोदी सरकार ने शुरू किया है. आदिवासी तहसीलों में भी मोदी सरकार विकास कार्य करा रही है.

मिशन बस्तर पर अमित शाह

जगदलपुर: अमित शाह ने जगदलपुर के लाल बाग में आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है. पहली दिवाली, दिवाली के त्योहार की मनेगी. दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को मनाना है, जब कमल खिलेगा. तीसरी दिवाली जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा, तब भगवान राम के ननिहाल में दिवाली मनाना है.

छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का दावा: अमित शाह ने कहा कि बस्तर एक जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था. आज भी छत्तीसगढ़ में समस्याएं हैं. अमित शाह ने दावा किया कि एक बार भाजपा की सरकार बना दीजिए तो हम पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बना देंगे.

"नक्सली हिंसा होती है, तो पुलिस मरता है तो भी आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है और नागरिक मरता है, तो भी आदिवासी मरता है. हमें आदिवासियों को बचाना है." - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

  • एक बार फिर कमल फूल की सरकार बना दो पूरे छत्तीसगढ़ को हम नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे।

    श्री @AmitShah जी
    माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
    भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/gJAzhNpvM7

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Amit Shah in Kondagaon: आज कोंडागांव में चुनावी हुंकार भरेंगे अमित शाह, परिवर्तन संकल्प महासभा में होंगे शामिल
Bhupesh Baghel Targets Amit Shah: देश के गृह मंत्री होकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे अमित शाह: सीएम भूपेश बघेल
CM Bhupesh Baghel Dantewada Visit: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा दौरा, छविंद्र कर्मा के नामांकन में होंगे शामिल

अमित शाह का भूपेश पर निशाना: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि भूपेश सरकार ने शराब बेचने की दुकान खोली और दो हजार करोड़ का घोटाला किया. कोयला घोटाला किया. गरीबों के अनाज और गौठान में भी 1300 करोड़ का घोटाला किया. पीडीएस में 600 करोड़ का घोटाला, महादेव एप में 5 हजार करोड़ का घोटाला किया. 267 एसटीएससी पदों पर ऐसी नियुक्ति की गई कि युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी. आदिवासियों का हजारों करोड़ घोटाले में खा गए हैं.

  • मोदी जी के 9 साल में हिंसक घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई, मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई,नागरिकों की मृत्यु में 68 प्रतिशत की कमी आई और नक्सल प्रभावित जिलों में 62 प्रतिशत की कमी आई।

    श्री @AmitShah जी
    माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
    भारत#भाजपामय_बस्तर pic.twitter.com/JMVZRrrv2p

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस का एटीएम": शाह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस का एटीएम बनकर रह गई है. वह आदिवासियों के पैसे भ्रष्टाचार कर दिल्ली पहुंचा रही है. भूपेश बघेल सरकार झूठ बोलती है. नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा. इस पर आदिवासी भाई बहनों का अधिकार है.

  • हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्यौहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी...

    श्री @AmitShah जी
    माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री
    भारत… pic.twitter.com/dZu3Twn3cY

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं: अमित शाह ने दावा किया कि मोदी के पीएम बनने पर आदिवासी क्षेत्रों का ज्यादा विकास हो रहा है. पहले 90 एकलव्य विद्यालय थे, लेकिन अब 740 एकलव्य विद्यालय हैं. 40 हजार शिक्षकों की भर्ती भी जल्द होने वाली है. डीएमएफ फंड के जरिए 9 साल में 75 हजार करोड़ रुपए जिले के विकास के लिए दिए गए हैं. इससे पीने का पानी, प्राथमिक शिक्षा, बिजली और कई विकास कार्य हो रहे हैं. 2047 तक भारत में एक भी आदिवासी सिकल सेल से पीड़ित नहीं रहेगा. यह मिशन मोदी सरकार ने शुरू किया है. आदिवासी तहसीलों में भी मोदी सरकार विकास कार्य करा रही है.

Last Updated : Oct 24, 2023, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.