ETV Bharat / bharat

देश की अदालतों में करीब साढ़े चार करोड़ मामले पेंडिंग: किरेन रिजिजू - Union Law Minister Kiren Rijiju on his stay in Chhattisgarh

Union Law Minister Kiren Rijiju visit to Chhattisgarh: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि देश की अदालतों में करीब साढ़े करोड़ मामले पेंडिंग है. जो चिंता का विषय हैं.

Rijiju expresses concern over rise in pending cases in courts
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का छत्तीसगढ़ दौरा
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:23 PM IST

रायपुर: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने नवा रायपुर स्थित अपीलीय अधिकरण के नए भवन का शुभारंभ किया. इस दौरान रिजिजू ने मीडिया से बातचीत की. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने देश की अलग-अलग अदालतों में लंबित मामलों पर चिंता जाहिर की. साथ ही कहा कि हम नई व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. जिसमें लोगों को समय पर न्याय मिल सकेगा. (Rijiju expresses concern over rise in pending cases in courts )

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का छत्तीसगढ़ दौरा

रिजिजू ने आगे कहा कि "जब मैं कानून मंत्री बना तब 4 करोड़ 25 लाख के आसपास के केस पेंडिंग थे. अब साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा पेंडिंग केस हो गए हैं. जितने मामले निपटाए जा रहे हैं. उससे दोगुने केस नये आ रहे हैं. जो बहुत चिंताजनक है, काम हो रहे हैं. इसलिए केसेस भी बढ़ रहे हैं. कोरोना काल में भी सबने समर्पित भाव से काम किया है. जिंदगी में प्रॉब्लम सबको है. लेकिन टेंशन कम करना जरूरी है".

आम आदमी और न्याय में होनी चाहिए नजदीकी: किरेन ने कहा कि "वकीलों और जजों के ऊपर भी काम न लटके इसलिए प्रेशर होना चाहिए. महीनों-महीनों तक काम नहीं लटकना चाहिए. समय पर न्याय जरूरी है. देरी से न्याय का क्या फायदा. आम आदमी और न्याय में दूरी नहीं होना चाहिए. सुकमा, जगदलपुर, नारायणपुर के केस बिलासपुर हाईकोर्ट में बुलाये जाए ऐसा नहीं होना चाहिए. लोगों के पास जाकर न्याय मिले. ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. हम नई व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. ई-कोर्ट को लेकर. सुप्रीम कोर्ट से दूर कहीं बैठकर भी केस से संबंधित जुड़ सके ऐसी व्यवस्था कर रहे..

राज्य सरकार करे राशि का सही इस्तेमाल: आगे उन्होंने कहा कि "हम चाहते है कि केंद्र की सरकार के माध्यम से 9 हजार करोड़ के अंतर्गत जो लोअर जुडिशरी की व्यवस्था का काम चल रहा उसमें राज्य भी पूरी मदद करे. लोअर जुडिशरी के लिए जो भी अच्छा इंफास्टरक्चर बनेगा... राज्य सरकार उसके लिए राशि का सही इस्तेमाल करे. ताकि लोगों को न्याय मिल सके और यही हमारी प्राथमिकता. आम भारतीय को उनका हक मिलना चाहिए. (Kiren Rijiju targeted Baghel government in Chhattisgarh )

छत्तीसगढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा "कोई भी आकर छत्तीसगढ़ में रहना चाहेगा. एरिया अच्छा डेवलप हो रहा है. सिक्यूरिटी रीजन भी नहीं है, बीएसएफ का ऑफिस यहीं पर है.सुरक्षा की कोई टेंशन नहीं है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए क्या कुछ रहेगा खास ?

पेट्रोल-डीजल को लेकर राज्य को घेरा: किरेन रिजिजू ने पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर भी राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि "जब केन्द्र सरकार टैक्स कम कर रही है तो राज्य सरकार को भी आम लोगों को राहत देनी चाहिए. ये जनता का हक है.

की छत्तीसगढ़ की तारीफ: छत्तीसगढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी आकर छत्तीसगढ़ में रहना चाहेगा. एरिया अच्छा डेवलप हो रहा है. सिक्यूरिटी रीजन भी नहीं है. बीएसएफ का ऑफिस यहीं पर है.सुरक्षा को लेकर यहां कोई चिंता नहीं है.

विकास के आठ साल पूरे: केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल ही पूरे नहीं हुए हैं, बल्कि देश में विकास के नए 8 साल भी पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की तुलना में देश का गौरव तेजी से बढ़ा है. कश्मीर में पनपे टारगेट किलिंग को लेकर कहा कि मैं अभी कश्मीर से जाकर आया हूं. वहां पर हर मंत्री जाते हैं. वहां पर विकास कार्य हो रहे हैं. कानून की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. महंगाई के सवाल पर किरण रिजिजू कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

रायपुर: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने नवा रायपुर स्थित अपीलीय अधिकरण के नए भवन का शुभारंभ किया. इस दौरान रिजिजू ने मीडिया से बातचीत की. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने देश की अलग-अलग अदालतों में लंबित मामलों पर चिंता जाहिर की. साथ ही कहा कि हम नई व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. जिसमें लोगों को समय पर न्याय मिल सकेगा. (Rijiju expresses concern over rise in pending cases in courts )

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का छत्तीसगढ़ दौरा

रिजिजू ने आगे कहा कि "जब मैं कानून मंत्री बना तब 4 करोड़ 25 लाख के आसपास के केस पेंडिंग थे. अब साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा पेंडिंग केस हो गए हैं. जितने मामले निपटाए जा रहे हैं. उससे दोगुने केस नये आ रहे हैं. जो बहुत चिंताजनक है, काम हो रहे हैं. इसलिए केसेस भी बढ़ रहे हैं. कोरोना काल में भी सबने समर्पित भाव से काम किया है. जिंदगी में प्रॉब्लम सबको है. लेकिन टेंशन कम करना जरूरी है".

आम आदमी और न्याय में होनी चाहिए नजदीकी: किरेन ने कहा कि "वकीलों और जजों के ऊपर भी काम न लटके इसलिए प्रेशर होना चाहिए. महीनों-महीनों तक काम नहीं लटकना चाहिए. समय पर न्याय जरूरी है. देरी से न्याय का क्या फायदा. आम आदमी और न्याय में दूरी नहीं होना चाहिए. सुकमा, जगदलपुर, नारायणपुर के केस बिलासपुर हाईकोर्ट में बुलाये जाए ऐसा नहीं होना चाहिए. लोगों के पास जाकर न्याय मिले. ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. हम नई व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. ई-कोर्ट को लेकर. सुप्रीम कोर्ट से दूर कहीं बैठकर भी केस से संबंधित जुड़ सके ऐसी व्यवस्था कर रहे..

राज्य सरकार करे राशि का सही इस्तेमाल: आगे उन्होंने कहा कि "हम चाहते है कि केंद्र की सरकार के माध्यम से 9 हजार करोड़ के अंतर्गत जो लोअर जुडिशरी की व्यवस्था का काम चल रहा उसमें राज्य भी पूरी मदद करे. लोअर जुडिशरी के लिए जो भी अच्छा इंफास्टरक्चर बनेगा... राज्य सरकार उसके लिए राशि का सही इस्तेमाल करे. ताकि लोगों को न्याय मिल सके और यही हमारी प्राथमिकता. आम भारतीय को उनका हक मिलना चाहिए. (Kiren Rijiju targeted Baghel government in Chhattisgarh )

छत्तीसगढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा "कोई भी आकर छत्तीसगढ़ में रहना चाहेगा. एरिया अच्छा डेवलप हो रहा है. सिक्यूरिटी रीजन भी नहीं है, बीएसएफ का ऑफिस यहीं पर है.सुरक्षा की कोई टेंशन नहीं है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए क्या कुछ रहेगा खास ?

पेट्रोल-डीजल को लेकर राज्य को घेरा: किरेन रिजिजू ने पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर भी राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि "जब केन्द्र सरकार टैक्स कम कर रही है तो राज्य सरकार को भी आम लोगों को राहत देनी चाहिए. ये जनता का हक है.

की छत्तीसगढ़ की तारीफ: छत्तीसगढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी आकर छत्तीसगढ़ में रहना चाहेगा. एरिया अच्छा डेवलप हो रहा है. सिक्यूरिटी रीजन भी नहीं है. बीएसएफ का ऑफिस यहीं पर है.सुरक्षा को लेकर यहां कोई चिंता नहीं है.

विकास के आठ साल पूरे: केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल ही पूरे नहीं हुए हैं, बल्कि देश में विकास के नए 8 साल भी पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की तुलना में देश का गौरव तेजी से बढ़ा है. कश्मीर में पनपे टारगेट किलिंग को लेकर कहा कि मैं अभी कश्मीर से जाकर आया हूं. वहां पर हर मंत्री जाते हैं. वहां पर विकास कार्य हो रहे हैं. कानून की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. महंगाई के सवाल पर किरण रिजिजू कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.