ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय में एयरपोर्ट की सुरक्षा पर उच्चस्तरीय बैठक

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री के साथ बदसलूकी की घटना के अलावा अन्य घटनाओं को देखते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने की.

Union Home Secretary Ajay Bhalla
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:38 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने सोमवार को हवाई अड्डे की सुरक्षा के साथ-साथ लॉजिस्टिक और बुनियादी ढांचे के मुद्दों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में डीजी सीआईएसएफ और डीजीसीए सहित बीसीएएस के अधिकारी भी उपस्थित थे. सूत्रों के मुताबिक आधे घंटे से ज्यादा तक चली इस बैठक के दौरान एयरलाइंस में हाल में दुर्व्यवहार की सामने आईं घटनाओं पर भी चर्चा की गई.

इन घटनाओं से निपटने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी गृह मंत्रालय की तरफ से दिए गए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया के एक यात्री द्वारा दुर्व्यवहार की खबरें सामने आई थीं. बता दें कि न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक सह-यात्री पर नशे की हालत में महिला पर पेशाब कर दिया था. मुंबई के शंकर मिश्रा पर 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक बुजुर्ग यात्री पर पेशाब करने का आरोप लगा है. आरोपी के खिलाफ गुस्सा व्यक्त करने के अलावा, बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत में एयर इंडिया के कर्मचारियों पर गैर-पेशेवर होने का भी आरोप लगाया था।

वहीं महिला यात्री की शिकायत के बाद आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. हाल ही में एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने यात्रियों द्वारा कथित उत्पीड़न और दुर्व्यवहार को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. यही वजह है कि ऐसे मामलों के चलते एयरपोर्ट ऑथोरिटी और सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे थे.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने सोमवार को हवाई अड्डे की सुरक्षा के साथ-साथ लॉजिस्टिक और बुनियादी ढांचे के मुद्दों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में डीजी सीआईएसएफ और डीजीसीए सहित बीसीएएस के अधिकारी भी उपस्थित थे. सूत्रों के मुताबिक आधे घंटे से ज्यादा तक चली इस बैठक के दौरान एयरलाइंस में हाल में दुर्व्यवहार की सामने आईं घटनाओं पर भी चर्चा की गई.

इन घटनाओं से निपटने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी गृह मंत्रालय की तरफ से दिए गए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया के एक यात्री द्वारा दुर्व्यवहार की खबरें सामने आई थीं. बता दें कि न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक सह-यात्री पर नशे की हालत में महिला पर पेशाब कर दिया था. मुंबई के शंकर मिश्रा पर 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक बुजुर्ग यात्री पर पेशाब करने का आरोप लगा है. आरोपी के खिलाफ गुस्सा व्यक्त करने के अलावा, बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत में एयर इंडिया के कर्मचारियों पर गैर-पेशेवर होने का भी आरोप लगाया था।

वहीं महिला यात्री की शिकायत के बाद आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. हाल ही में एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने यात्रियों द्वारा कथित उत्पीड़न और दुर्व्यवहार को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. यही वजह है कि ऐसे मामलों के चलते एयरपोर्ट ऑथोरिटी और सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे थे.

ये भी पढ़ें - उड़ान में बदसलूकी का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

( इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.