ETV Bharat / bharat

गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा नेता के घर किया लंच, ममता के गढ़ में किया प्रचार - समरेन्द्र प्रसाद बिस्वास के घर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा नेता समरेंद्र प्रसाद विश्वास के घर पर दोपहर का भोजन किया. विश्वास राज्य में भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं. इस दौरान पार्टी के नेता स्वपन दासगुप्ता, दिनेश त्रिवेदी और रुद्रनील घोष भी उपस्थित रहे.

Union
Union
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 7:58 PM IST

कोलकाता : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शुक्रवार को शहर के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र गए. जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है. इसके उन्होंने भाजपा नेता के घर पर दोपहर का भोजन भी किया.

शाह ने दक्षिण कोलकाता के इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तथा अभिनेता रुद्रनिल घोष के लिए समर्थन मांगा. इस क्षेत्र में अच्छी-खासी संख्या में गुजराती लोग रहते हैं. महिलाओं ने शाह के माथे पर तिलक लगाकर और शंख बजाकर उनका स्वागत किया. शाह ने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की प्रचार सामग्री वितरित की और अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांगा.

इस दौरान शाह ने हाथ जोड़कर स्थानीय निवासियों से कमल चिन्हो मी वोट दीजिए यानी कमल को वोट देने की अपील की. भवानीपुर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है. वह इसी सीट से चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा. रुद्रनिल के अलावा तारकेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वप्न दासगुप्ता, पार्टी कार्यकर्ता और राज्य के नेता भी शाह के साथ मौजूद रहे.

ममता के गढ़ में किया प्रचार

इस दौरान शाह क्षेत्र के बाकुलबागन और नजदीकी इलाकों में गए. पुलिस कमांडो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यक्रम को बाधित किए बिना सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए. शाह ने वहां से जाने से पहले पत्रकारों से कहा कि मेरी बात लिख लीजिए भाजपा अन्य सीटों की तरह ही भवानीपुर सीट पर भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली है.

यह भी पढ़ें-घबराने की जरूरत नहीं, ट्रेनें बंद या कम करने की कोई योजना नहीं : रेलवे

इसके बाद शाह ने भवानीपुर के जस्टिस चंद्रमधाब रोड इलाके में भाजपा के वरिष्ठ नेता समरेन्द्र प्रसाद बिस्वास के घर में शाकाहारी बंगाली भोजन किया.

कोलकाता : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शुक्रवार को शहर के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र गए. जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है. इसके उन्होंने भाजपा नेता के घर पर दोपहर का भोजन भी किया.

शाह ने दक्षिण कोलकाता के इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तथा अभिनेता रुद्रनिल घोष के लिए समर्थन मांगा. इस क्षेत्र में अच्छी-खासी संख्या में गुजराती लोग रहते हैं. महिलाओं ने शाह के माथे पर तिलक लगाकर और शंख बजाकर उनका स्वागत किया. शाह ने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की प्रचार सामग्री वितरित की और अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांगा.

इस दौरान शाह ने हाथ जोड़कर स्थानीय निवासियों से कमल चिन्हो मी वोट दीजिए यानी कमल को वोट देने की अपील की. भवानीपुर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है. वह इसी सीट से चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा. रुद्रनिल के अलावा तारकेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वप्न दासगुप्ता, पार्टी कार्यकर्ता और राज्य के नेता भी शाह के साथ मौजूद रहे.

ममता के गढ़ में किया प्रचार

इस दौरान शाह क्षेत्र के बाकुलबागन और नजदीकी इलाकों में गए. पुलिस कमांडो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यक्रम को बाधित किए बिना सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए. शाह ने वहां से जाने से पहले पत्रकारों से कहा कि मेरी बात लिख लीजिए भाजपा अन्य सीटों की तरह ही भवानीपुर सीट पर भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली है.

यह भी पढ़ें-घबराने की जरूरत नहीं, ट्रेनें बंद या कम करने की कोई योजना नहीं : रेलवे

इसके बाद शाह ने भवानीपुर के जस्टिस चंद्रमधाब रोड इलाके में भाजपा के वरिष्ठ नेता समरेन्द्र प्रसाद बिस्वास के घर में शाकाहारी बंगाली भोजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.