ETV Bharat / bharat

जेपी को श्रद्धांजलि देने कल सिताब दियारा आएंगे अमित शाह, यूपी के CM योगी आदित्यानाथ भी रहेंगे मौजूद - UP CM Yogi Adityanath

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah) के सिताब दियारा दौरे को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शाह के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पढ़ें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:58 PM IST

छपरा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Bihar Visit) मंगलवार को सिताब दियारा (Amit Shah Sitab Diara Visits In Bihar) आएंगे. अमित शाह के इस दौरे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) में शामिल होंगे. शाह के दौरे के ठीक पहले सिताब दियारा में हलचलें बढ़ने लगी हैं. बिहार और यूपी के तमाम आलाधिकारी यहां पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते नजर आए.

पढ़ें- JP जयंती के बहाने बिहार में गरमायी सियासत, अमित शाह के कार्यक्रम से बढ़ी JDU की बेचैनी

सिताब दियारा आएंगे अमित शाह: गृहमंत्री के कार्यक्रम को निर्विघ्न पूरा करने के लिए नियुक्त पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए. सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम और विकास कार्यों को देखकर गांव के लोग बेहद उत्साहित हैं. इससे पहले आठ अक्टूबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा पीपा पुल निर्माण की घोषणा से लोग गदगद हैं.

अमित शाह के आने से पहले बाढ़ ने दी दस्तक: वहीं अमित शाह के पहुंचने से पहले सिताब दियारा में तीसरी बार बाढ़ का पानी पहुंच गया. पिछले दो दिनों के भीतर सरयू नदी में आये उफान से गांव के लोग बेहद चिंतित हैं. लोगों को आशंका है कि नवनिर्मित बांध के बाहर उफनाई सरयू नदी का पानी अंदर प्रवेश कर गया तो रात भर में अमित शाह के लिए बने हेलीपैड को डुबो देगा. चूंकि इससे पहले आई बाढ़ में पानी उस स्थान पर भर गया था. दोनों नेताओं के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. सारण और बलिया के सभी वरीय आला अधिकारी सिताब दियारा में कैंप कर रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

अहिंसा सदाचार तथा शाकाहार के समर्थन में आजीवन संघर्ष करने वाले जेपी की कल बड़े पैमाने पर जयंती समारोह की तैयारियां चल रही है. वहीं दूसरी तरफ जेपी स्मारक से सटे दक्षिण लगे छोटे बाजार में पारम्परिक जलेबी समोसा लिट्टी का लोग भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जहां तमाम आलाधिकारी कैम्प कर रहे हैं.

अमित शाह का बिहार में दूसरा कार्यक्रम: पिछले महीने अमित शाह सीमांचल के दौरे पर आए थे और उस समय भी खूब सियासत हुई थी. जदयू के नेताओं ने कई तरह के आरोप लगाए थे. माहौल खराब करने तक का भी आरोप लगाया था और जल्द ही पूर्णिया में रैली कर अमित शाह को जवाब देने की बात भी कही थी. अभी पूर्णिया रैली का जवाब भी जदयू नहीं दे पाई थी और अमित शाह का दूसरा कार्यक्रम भी बिहार में बन गया है और वह भी जेपी जयंती 11 अक्टूबर पर यह कार्यक्रम हो रहा है.

जेपी की जयंती में खूब होगी सियासत!: नीतीश कुमार अपने को जेपी का अनुयायी और शिष्य बताते रहे हैं. जेपी के आंदोलन की उपज बताते रहे हैं और जेपी की जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंचे. वहीं अमित शाह के आने को लेकर जदयू खेमे की परेशानी बढ़ी हुई है. ऐसे नीतीश कुमार ने अमित शाह के दौरे से पहले शुक्रवार को सिताब दियारा में जेपी स्मृति भवन सह पुस्तकालय का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया और 8 अक्टूबर को जेपी की पुण्यतिथि पर सिताब दियारा का दौरा किया. कहीं न कहीं डैमेज कंट्रोल करने की अभी से शुरुआत हो गई है.


छपरा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Bihar Visit) मंगलवार को सिताब दियारा (Amit Shah Sitab Diara Visits In Bihar) आएंगे. अमित शाह के इस दौरे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) में शामिल होंगे. शाह के दौरे के ठीक पहले सिताब दियारा में हलचलें बढ़ने लगी हैं. बिहार और यूपी के तमाम आलाधिकारी यहां पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते नजर आए.

पढ़ें- JP जयंती के बहाने बिहार में गरमायी सियासत, अमित शाह के कार्यक्रम से बढ़ी JDU की बेचैनी

सिताब दियारा आएंगे अमित शाह: गृहमंत्री के कार्यक्रम को निर्विघ्न पूरा करने के लिए नियुक्त पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए. सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम और विकास कार्यों को देखकर गांव के लोग बेहद उत्साहित हैं. इससे पहले आठ अक्टूबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा पीपा पुल निर्माण की घोषणा से लोग गदगद हैं.

अमित शाह के आने से पहले बाढ़ ने दी दस्तक: वहीं अमित शाह के पहुंचने से पहले सिताब दियारा में तीसरी बार बाढ़ का पानी पहुंच गया. पिछले दो दिनों के भीतर सरयू नदी में आये उफान से गांव के लोग बेहद चिंतित हैं. लोगों को आशंका है कि नवनिर्मित बांध के बाहर उफनाई सरयू नदी का पानी अंदर प्रवेश कर गया तो रात भर में अमित शाह के लिए बने हेलीपैड को डुबो देगा. चूंकि इससे पहले आई बाढ़ में पानी उस स्थान पर भर गया था. दोनों नेताओं के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. सारण और बलिया के सभी वरीय आला अधिकारी सिताब दियारा में कैंप कर रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

अहिंसा सदाचार तथा शाकाहार के समर्थन में आजीवन संघर्ष करने वाले जेपी की कल बड़े पैमाने पर जयंती समारोह की तैयारियां चल रही है. वहीं दूसरी तरफ जेपी स्मारक से सटे दक्षिण लगे छोटे बाजार में पारम्परिक जलेबी समोसा लिट्टी का लोग भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जहां तमाम आलाधिकारी कैम्प कर रहे हैं.

अमित शाह का बिहार में दूसरा कार्यक्रम: पिछले महीने अमित शाह सीमांचल के दौरे पर आए थे और उस समय भी खूब सियासत हुई थी. जदयू के नेताओं ने कई तरह के आरोप लगाए थे. माहौल खराब करने तक का भी आरोप लगाया था और जल्द ही पूर्णिया में रैली कर अमित शाह को जवाब देने की बात भी कही थी. अभी पूर्णिया रैली का जवाब भी जदयू नहीं दे पाई थी और अमित शाह का दूसरा कार्यक्रम भी बिहार में बन गया है और वह भी जेपी जयंती 11 अक्टूबर पर यह कार्यक्रम हो रहा है.

जेपी की जयंती में खूब होगी सियासत!: नीतीश कुमार अपने को जेपी का अनुयायी और शिष्य बताते रहे हैं. जेपी के आंदोलन की उपज बताते रहे हैं और जेपी की जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंचे. वहीं अमित शाह के आने को लेकर जदयू खेमे की परेशानी बढ़ी हुई है. ऐसे नीतीश कुमार ने अमित शाह के दौरे से पहले शुक्रवार को सिताब दियारा में जेपी स्मृति भवन सह पुस्तकालय का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया और 8 अक्टूबर को जेपी की पुण्यतिथि पर सिताब दियारा का दौरा किया. कहीं न कहीं डैमेज कंट्रोल करने की अभी से शुरुआत हो गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.