रांचीः केंद्रीय अमित शाह झारखंड दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंचे(Union Home Minister Amit Shah reached Ranchi). रांची पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और रात्रि विश्राम के लिए होटल के लिए रवाना हो गए. अमित शाह शनिवार को चाईबासा में सभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा: रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि शुक्रवार शाम को ही अमित शाह को रांची पहुंचना था. लेकिन उनके कार्यक्रम में परिवर्तन की वजह से उनके आगमन में देरी हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात 9 बजकर 40 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच वो कार से होटल के लिए निकल गए. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चाक चौबंद इतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए थे.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं काफी उत्साह देखा गया. दोपहर से ही भाजपा कार्यकर्ता रांची एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. ढोल नगाड़ों का आवाज से पूरा एयरपोर्ट परिसर गूज रहा था. वहीं अमित शाह के आगमन में देरी होने से भी उनके उत्साह में कोई फर्क नहीं पड़ा. कंपकपाती ठंड में भी वो अपने नेता का इंतजार करते रहे. अमित शाह के रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ता जोर जोर से नारे लगाने लगे. केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कार के अंदर से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
अमित शाह रांची के होटल रेडिशन ब्लू में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद शनिवार को वो चाईबासा के लिए निकलेंगे. गौरतलब है कि अमित शाह शनिवार को चाईबासा में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प रैली में शामिल होंगे. वो यहां से मिशन 2024 की शुरुआत करेंगे. चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया है.
वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर चाईबासा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. सुरक्षा इंतजाम को लेकर विशेष निर्देश भी दिए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर 25 कंपनियों को लगाया गया है. जिसमें जिला बल के साथ-साथ एनएसजी के लोग भी शामिल हैं.
पश्चिम सिंहभूम चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा के लिए रेल राज्य राज्य मंत्री स्पेशल ट्रेन से टाटानगर होते हुए चाईबासा के लिए रवाना हुए. रेल राज्य मंत्री के इंतजार में मीडिया खड़ी रही लेकिन मंत्री अपने स्पेशल सैलून से बाहर नहीं निकले. झारखंड के चाईबासा जिला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. आगामी 2024 विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड में चाईबासा से अमित शाह बिगुल फूंकेंगे. वहीं राजनीतिक गलियारों से इस सभा को काफी अहम बताया जा रहा है . अमित शाह की सभा के लिए जहां कोल्हान से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे वहीं कई दिग्गज नेता भी इस सभा में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चाईबासा आगमन को लेकर जगन्नाथपुर विधानसभा भाजपा कमेटी पूरी तरह से सक्रिय है. इधर रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे शुक्रवार शाम 5,30 बजे स्पेशल ट्रेन से टाटानगर पहुंचे. जहां से चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ए राठौर सीनियर डीसीएम स्पेशल ट्रेन में उनके साथ चाईबासा के लिए रवाना हुए.