नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान में एकीकृत सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स ध्रुव का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, एकीकृत सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स में स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक सिम्युलेटर (ऐसी मशीन जो प्रशिक्षण या अनुसंधान के उद्देश्य से वांछित वातावरण के रूप में व्यवहार करती है) शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना में व्यावहारिक प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण सुधार लाने में मददगार साबित होंगे.
बयान में कहा गया है कि ये सिम्युलेटर नौवहन, बेड़ा संचालन और नौसैनिक रणनीतियों के मामले में रियल-टाइम अनुभव देने के लिए तैयार किए गए हैं और इनका इस्तेमाल मित्र देशों के जवानों को प्रशिक्षण देने में भी किया जाएगा. इस बयान के अनुसार, राजनाथ ने एकीकृत सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स में मौजूद विभिन्न सिम्युलेटर में से मल्टी-स्टेशन हैंडलिंग सिम्युलेटर, एअर डायरेक्शन एंड हेलीकॉप्टर कंट्रोल सिम्युलेटर (एडीएचसीएस) और एस्ट्रोनेविगेशन डोम का दौरा किया.
बयान में कहा गया है कि शिप हैंडलिंग सिम्युलेटर का निर्माण एआरआई प्राइवेट लिमिटेड ने किया है और इसका निर्यात 18 देशों को किया जाएगा, जबकि एस्ट्रोनेविगेशन डोम को इन्फोविजन टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है और यह भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला अपनी तरह का पहला सिम्युलेटर होगा. बयान के मुताबिक, इंस्टीट्यूट फॉर सिस्टम्स स्टडीज एंड एनालिसिस (आईएसएसए) द्वारा निर्मित एडीएचसीएस प्रशिक्षुओं को रियल टाइम में परिचालन पर्यावरण परिदृश्य प्रदान करने में सक्षम होगा.
आईएसएसए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तकनीकी रूप से उन्नत ये सिम्युलेटर केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल को दर्शाते हैं और देश में बड़ी रक्षा निर्यात क्षमता विकसित होने का भरोसा दिलाते हैं.
मंत्रालय के अनुसार, एकीकृत सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स में कॉमबैट मैनेजमेंट सिस्टम और मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस लैब जैसे अत्याधुनिक स्वदेशी सिम्युलेटर भी शामिल हैं. उसने बताया कि एकीकृत सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स के दौरे के दौरान रक्षा मंत्री ने विभिन्न सिम्युलेटर के निर्माण में शामिल कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी की.
(पीटीआई-भाषा)