ETV Bharat / bharat

नागपुर में फ्लाईओवर से रेलवे ट्रैक पर जा गिरी अनियंत्रित कार, 5 घायल

नागपुर में हैदराबाद नागपुर हाईवे पर बोरखेड़ी शिवरा में एक अनियंत्रित कार हादसे का शिकार हो गई और फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार तोड़कर रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

car accident in nagpur
नागपुर कार एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 1:59 PM IST

नागपुर: नागपुर के बोरखेड़ी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज अनियंत्रित रफ्तार कार फ्लाईओवर की मजबूत सुरक्षा दीवार को तोड़कर सीधे नीचे रेलवे ट्रक से जा गिरी. हादसे में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे का कारण कार चालक ने नींद की झपकी आना माना जा रहा है. घायलों में श्रेया बैस और कविश काकड़े शामिल हैं.

यह हादसा नागपुर-हैदराबाद हाईवे पर बोरखेड़ी शिवरा में हुआ है. बताया जा रहा है कि कार हैदराबाद से नागपुर की ओर जा रही थी, तभी कार चालक को नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई और सीधे बोरखेड़ी शिवरा फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को बुटीबिरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही बुटीबिरी पुलिस औ हाईवे पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही घायलों का रेस्क्यू शुरू किया.

car accident in nagpur
फ्लाइओवर से रेलवे ट्रैक पर गिरी कार

ये भी पढ़ें-

गरीब रथ समेत कई ट्रेन लेट: तेज रफ्तार कार के फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार तोड़कर सीधे रेलवे ट्रैक पर गिरने से करीब ढाई घंटे तक रेलवे सेवाएं बाधित रहीं. कार पुल से नीचे गिरी तो रेलवे का ओवरहेड तार भी टूट गया. कार का मलबा भी रेलवे ट्रैक पर गिरने से नागपुर मुंबई और नागपुर चेन्नई रूट की सभी ट्रेनों को रोकना पड़ा. इसलिए विदर्भ एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत कई ट्रेनें करीब ढाई से तीन घंटे तक लेट हो गईं.

नागपुर: नागपुर के बोरखेड़ी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज अनियंत्रित रफ्तार कार फ्लाईओवर की मजबूत सुरक्षा दीवार को तोड़कर सीधे नीचे रेलवे ट्रक से जा गिरी. हादसे में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे का कारण कार चालक ने नींद की झपकी आना माना जा रहा है. घायलों में श्रेया बैस और कविश काकड़े शामिल हैं.

यह हादसा नागपुर-हैदराबाद हाईवे पर बोरखेड़ी शिवरा में हुआ है. बताया जा रहा है कि कार हैदराबाद से नागपुर की ओर जा रही थी, तभी कार चालक को नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई और सीधे बोरखेड़ी शिवरा फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को बुटीबिरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही बुटीबिरी पुलिस औ हाईवे पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही घायलों का रेस्क्यू शुरू किया.

car accident in nagpur
फ्लाइओवर से रेलवे ट्रैक पर गिरी कार

ये भी पढ़ें-

गरीब रथ समेत कई ट्रेन लेट: तेज रफ्तार कार के फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार तोड़कर सीधे रेलवे ट्रैक पर गिरने से करीब ढाई घंटे तक रेलवे सेवाएं बाधित रहीं. कार पुल से नीचे गिरी तो रेलवे का ओवरहेड तार भी टूट गया. कार का मलबा भी रेलवे ट्रैक पर गिरने से नागपुर मुंबई और नागपुर चेन्नई रूट की सभी ट्रेनों को रोकना पड़ा. इसलिए विदर्भ एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत कई ट्रेनें करीब ढाई से तीन घंटे तक लेट हो गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.