शिवमोगा/बेंगलुरु : कर्नाटक के एक दंपति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामुत्यु मांगी है (Couple applies for euthanasia). दंपति का आरोप है कि अधिकारी रिश्वत के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं (Officers demanding bribes). ये दंपति सागर तालुक के खंडिका ग्रामपंचायत के रहने वाले श्रीकांत नाइक और सुजाता नाइक हैं.
श्रीकांत नाइक और सुजाता नाइक ने सहायक आयुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वह अपनी कृषि योग्य जमीन पर कुछ निर्माण करना चाह रहे हैं और इसके लिए ग्रामपंचायत को पहले ही पैसे दे चुके हैं. आरोप है कि अब, तालुक पंचायत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 10 लाख रुपये की मांग की है. दंपति की शिकायत है कि वे एक अन्य अधिकारी के माध्यम से दबाव डाल रहे हैं.
दंपति का कहना है कि 'हम कई बार संबंधित अधिकारी से मिल चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हम किसान हैं, कृषि भूमि को एक लेआउट में परिवर्तित कर रहे हैं. भुगतान न होने के कारण हमारे दस्तावेज जारी नहीं किए जा रहे हैं.' दंपती ने सागर के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध जताया और अनुरोध किया कि उन्हें इच्छामृत्यु दी जाए.
कांग्रेस ने किया ट्वीट: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के माध्यम से खेद व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सरकारी अधिकारी की रिश्वत के कारण संकट में फंसे एक परिवार ने इच्छामृत्यु के लिए आवेदन किया है. इस जानलेवा सरकार को और भी कई लोगों की जान चाहिए. इस सरकार की घूसखोरी से तंग आकर एक परिवार ने इच्छामृत्यु के लिए पत्र लिखा है. ऐसे कितने लोगों को इस सरकार की घूसखोरी का शिकार होना चाहिए? प्रधानमंत्री अपनी 40% कमीशन वाली सरकार को देखिए.'
पढ़ें- 11 बच्चों की 75 वर्षीय मां ने इच्छामृत्यु के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र