सुलतानपुर: उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की यूपी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. गुड्डू मुस्लिम सुलतानपुर के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इटकौली गांव का मूल निवासी है. गुड्डू मुस्लिम का गांव वाला घर खंडहर हो चुका है. गुड्डू के पिता कुष्ठ रोग के चलते सुलतानपुर से प्रयागराज चले गए थे. इसके बाद कभी गांव नहीं आए.
इटकौली गांव शहर से 8 किमी दूर बसा हुआ है. आगे गांव है और पीछे गोमती नदी. इस गांव में मुस्लिम आबादी करीब ढाई हजार के आसपास है. कुछ लोग सऊदी अरब और अन्य देशों में रोजगार के सिलसिले में गए हुए हैं. कुछ एक फौज और सरकारी नौकरी में हैं. गुड्डू मुस्लिम का जन्म इसी गांव में हुआ था. प्रयागराज जाने के बाद गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद के संपर्क में आया था. इसके बाद वह अतीक का दाहिना हाथ बन गया था. गुड्डू मुस्लिम पर हत्या समेत कई संगीन मामलों में यूपी के अलग-अलग जिलों में मुकदमे दर्ज हैं.
छह साल का था गुड्डू तो पिता ने छोड़ दिया था गांव
गुड्डू मुस्लिम जब 6 साल का था तो उसके पिता शफीक उर्फ मिठ्ठन ने गांव छोड़ दिया था. इसके बाद प्रयागराज के थाना शिवकुटी के लाला की सराय में जाकर बस गए थे. तब से आज तक गुड्डू के पिता यहां लौटकर नहीं आए. यही नहीं गुड्डू मुस्लिम भी उसके बाद से कभी गांव में नहीं आया. स्थानीय लोग बताते हैं कि मिठ्ठन को कुष्ठ रोग था. इस कारण लोग उसके घर आते-जाते नहीं थे. ऐसे में मिठ्ठन ने गांव छोड़ना मुनासिब समझा. आज मिठ्ठन का घर खंडहर में तब्दील हो गया है. उनके पास खेती बारी नहीं थी. लोगों ने यह भी बताया कि गुड्डू मुस्लिम के पिता चार भाई थे. एक का परिवार गांव में ही रहता है. दूसरा परिवार अयोध्या और तीसरा लखनऊ में रहता है.
तीन भाइयों में अकेला बचा है गुड्डू मुस्लिम
लोगों ने बताया कि खुद गुड्डू मुस्लिम तीन भाई था. उसका एक भाई प्रयागराज में मर चुका है और दूसरे की सऊदी अरब में मजदूरी के दौरान मौत हो गई थी. हालांकि, लोग कहते हैं कि गुड्डू मुस्लिम को वह शक्ल से नहीं जानते थे. क्योंकि यहां से जाने के बाद वह कभी गांव नहीं आया. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से जब से मीडिया में सामने आया तब से उसको जाना है.
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम से जुड़े मामले में एसटीएफ जांच पड़ताल कर रही है. सुलतानपुर पुलिस का फिलहाल अभी कोई रोल प्रत्यक्ष रूप से सामने नहीं आया है. कोई आवश्यक आपराधिक तत्व मिलने पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : अतीक के बेटे असद का एटीएम इस्तेमाल करने वाला आतिन जाएगा जेल