धौलपुर. जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं भाजपा नेत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे बड़ा नेता बताया है. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए फिर भी नरेंद्र मोदी के मुकाबले का नेता नहीं है.
उमा भारती ने कहा कि बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सभी लोग कार्यकर्ता के रूप में रहते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी दुनिया का नेता माना जाता है. अगर पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए फिर भी नरेंद्र मोदी के मुकाबले का नेता नहीं है. उमा भारती ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत की शान हैं.
विजय में विनय रखनी चाहिएः उमा भारती ने कहा कि विपक्ष के लोगों को एकजुट होकर बैठना चाहिए. उन्होंने खुद की पार्टी के लोगों को कहा कि 'अटल जी' का सिद्धांत है कि विजय में विनय रखनी चाहिए. विपक्ष के लोगों की सत्ता पक्ष के लोगों को आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष महत्वपूर्ण होता है. अगर विपक्ष मजबूत होगा, तभी सत्तापक्ष से मुकाबला कर सकता है.
यूनिक सिविल कोड पर बोलींः उमा भारती ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक राष्ट्र में दो राष्ट्र का सिद्धांत नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूनिक सिविल कोड एक होना चाहिए. अमेरिका और इंग्लैंड की भी उन्होंने नजीर दी. वहीं, सीमा हैदर से जुड़े सवाल पर कहा कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के सोहेब मलिक से शादी की थी, लेकिन भारत के किसी भी व्यक्ति ने टीका टिप्पणी नहीं की थी. पाकिस्तान को भी इस मामले पर चुप बैठना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर के मामले पर जांच एजेंसियां कर रही है.
राहुल नहीं पनपने दे रहे नया नेतृत्वः कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस में नए नेतृत्व को नहीं पनपने देंगे, लेकिन इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि दोनों भाई-बहन पार्टी और देश का भार उठाने की गफलत में नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ देश को बचाना है.