ETV Bharat / bharat

ukraine russia crisis : 'रूस की सैन्य कार्रवाई के जवाब में यूक्रेन में महिलाओं और बच्चों ने उठाए हथियार' - यूक्रेन पर हमला

यूक्रेन और रूस का युद्ध (ukraine russia crisis) पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है. पुतिन की सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद भारत में शेयर बाजार धराशायी हो गए. यूक्रेन रूस युद्ध (Russia Ukraine War) पर भारत की विदेश नीति क्या होगी ? यह समझाते हुए पूर्व सैन्य अधिकारी पीके सहगल ने बताया कि यूक्रेन में भारी तबाही हो रही है, पूरी दुनिया यूक्रेन में मानवीय संकट को लेकर चिंतित है. रक्षा मामलों के जानकार पीके सहगल ने बताया कि भारत ने रूस और यूक्रेन संकट पर स्थिर रूख अपनाया है. उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री ने शांतिपूर्ण समाधान तलाशने पर जोर दिया है, लेकिन रूस की ओर से युद्ध की शुरुआत के बाद हालात चिंताजनक हैं.

pk sehgal
पीके सहगल
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 1:22 PM IST

नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मिलिट्री एक्शन (ukraine putin military action) पर यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई की है. यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूस के पांच विमान और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत और रूस पर सैन्य कार्रवाई (Russia ukraine conflict) का भारत और बाकी दुनिया पर क्या असर होगा ? इस सवाल पर रक्षा मामलों के जानकार पीके सहगल ने बताया कि हालात कितने भी गंभीर क्यों न हो जाएं, यूक्रेन शांतिपूर्ण समाधान की अपील कर रहा है. हालांकि, किसी ने नहीं सोचा था कि रूस छोटे से देश यूक्रेन पर हमला (russia declares war on ukraine) कर सकता है. सहगल ने बताया कि रूस के मुकाबले यूक्रेन की सैन्य ताकत कमतर है. इसके बावजूद रूस ने मिसाइल अटैक और हवाई हमले किए हैं. बता दें कि पीके सहगल भारतीय सेना में मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) रह चुके हैं.

रूस यूक्रेन की सेना पर सरेंडर करने का दबाव(Russia Ukraine War Crisis) बना रहा है, लेकिन यूक्रेन की सेना आत्मसमर्पण नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में बड़े पैमाने पर आम नागरिकों ने हथियार उठाने का फैसला लिया है. यूक्रेन की महिलाओं और बच्चों ने भी रूस की सेना से मुकाबला करने का मन बना लिया है, हथियार उठा लिए हैं. ऐसे में रूस लंबे समय तक यूक्रेन में फंस सकता है.

यूक्रेन रूस संकट पर रक्षा मामलों के जानकार पीके सहगल का बयान

यूक्रेन के प्रति भारत का रवैया
यूक्रेन के संबंध में भारत की विदेश नीति के संबंध में पीके सहगल ने कहा, भारत ने यूक्रेन और रूस के संकट पर भी इशारों-इशारों में शांतिपूर्ण समाधान पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने पश्चिमी देशों से भी शांतिपूर्ण समाधान खोजने की अपील की है. दूसरे देशों की आक्रामकता के प्रति भारत के रूख को लेकर पीके सहगल ने कहा, पेरिस में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने चीन के संबंध में स्पष्ट किया, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव भारत किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा, हालात कितने भी प्रतिकूल और जटिल क्यों न हो जाएं, भारत शांतिपूर्ण समाधान खोजने के प्रति आशावान है. इसी आधार पर भारत ने रूस को भी संदेश दिया है.

रूस की धमकी- हस्तक्षेप न करे कोई देश
रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर कोई भी देश हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा तो रूस तत्काल जवाबी कार्रवाई करेगा. इस संबंध में पीके सहगल ने कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने चेतावनी और धमकी दी है. रूस जानता है कि अभी कोई भी अन्य देश रूस को प्रोवोक नहीं कर रहा. उसे किसी प्रकार का खतरा नहीं. रूस जानता है कि अटैक करने के लिए काफी तैयारियां करनी पड़ती है, रूस लगभग छह महीने से तैयारियों में जुटा था. ऐसे में किसी का हस्तक्षेप नहीं होगा. हालांकि, रूस जानता है कि नाटो देशों में शामिल जर्मनी, फ्रांस और यूके जैसे देशों की ओर से पहल हो सकती है, ऐसे में इन देशों को हस्तक्षेप से पहले चेतावनी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि रूस ने जर्मनी, यूके जैसे देशों को भयानक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है, ताकि वे यूक्रेन और रूस के युद्ध में शामिल न हों.

यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

यूक्रेन की जनता के लिए प्रार्थना
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के रूख को लेकर पीके सहगल ने कहा, यूक्रेन पर रूस का हमला (Russia attack Ukraine) काफी सोच समझकर किया गया है. उन्होंने कहा, तकरीबन छह महीने से रूस हमले की तैयारी में जुटा था. उन्होंने कहा कि दुनिया को आश्वासन दिया जा रहा था कि यूक्रेन पर हमला नहीं होगा, लेकिन रूस की मंशा कुछ और थी. यूक्रेन पर हमले के बाद रूस का चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा, यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो रहा है. यूक्रेन वास्तव में तबाह हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पक्ष में पूरी दुनिया प्रार्थना कर रही है.

(एएनआई)

नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मिलिट्री एक्शन (ukraine putin military action) पर यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई की है. यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूस के पांच विमान और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत और रूस पर सैन्य कार्रवाई (Russia ukraine conflict) का भारत और बाकी दुनिया पर क्या असर होगा ? इस सवाल पर रक्षा मामलों के जानकार पीके सहगल ने बताया कि हालात कितने भी गंभीर क्यों न हो जाएं, यूक्रेन शांतिपूर्ण समाधान की अपील कर रहा है. हालांकि, किसी ने नहीं सोचा था कि रूस छोटे से देश यूक्रेन पर हमला (russia declares war on ukraine) कर सकता है. सहगल ने बताया कि रूस के मुकाबले यूक्रेन की सैन्य ताकत कमतर है. इसके बावजूद रूस ने मिसाइल अटैक और हवाई हमले किए हैं. बता दें कि पीके सहगल भारतीय सेना में मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) रह चुके हैं.

रूस यूक्रेन की सेना पर सरेंडर करने का दबाव(Russia Ukraine War Crisis) बना रहा है, लेकिन यूक्रेन की सेना आत्मसमर्पण नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में बड़े पैमाने पर आम नागरिकों ने हथियार उठाने का फैसला लिया है. यूक्रेन की महिलाओं और बच्चों ने भी रूस की सेना से मुकाबला करने का मन बना लिया है, हथियार उठा लिए हैं. ऐसे में रूस लंबे समय तक यूक्रेन में फंस सकता है.

यूक्रेन रूस संकट पर रक्षा मामलों के जानकार पीके सहगल का बयान

यूक्रेन के प्रति भारत का रवैया
यूक्रेन के संबंध में भारत की विदेश नीति के संबंध में पीके सहगल ने कहा, भारत ने यूक्रेन और रूस के संकट पर भी इशारों-इशारों में शांतिपूर्ण समाधान पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने पश्चिमी देशों से भी शांतिपूर्ण समाधान खोजने की अपील की है. दूसरे देशों की आक्रामकता के प्रति भारत के रूख को लेकर पीके सहगल ने कहा, पेरिस में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने चीन के संबंध में स्पष्ट किया, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव भारत किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा, हालात कितने भी प्रतिकूल और जटिल क्यों न हो जाएं, भारत शांतिपूर्ण समाधान खोजने के प्रति आशावान है. इसी आधार पर भारत ने रूस को भी संदेश दिया है.

रूस की धमकी- हस्तक्षेप न करे कोई देश
रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर कोई भी देश हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा तो रूस तत्काल जवाबी कार्रवाई करेगा. इस संबंध में पीके सहगल ने कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने चेतावनी और धमकी दी है. रूस जानता है कि अभी कोई भी अन्य देश रूस को प्रोवोक नहीं कर रहा. उसे किसी प्रकार का खतरा नहीं. रूस जानता है कि अटैक करने के लिए काफी तैयारियां करनी पड़ती है, रूस लगभग छह महीने से तैयारियों में जुटा था. ऐसे में किसी का हस्तक्षेप नहीं होगा. हालांकि, रूस जानता है कि नाटो देशों में शामिल जर्मनी, फ्रांस और यूके जैसे देशों की ओर से पहल हो सकती है, ऐसे में इन देशों को हस्तक्षेप से पहले चेतावनी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि रूस ने जर्मनी, यूके जैसे देशों को भयानक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है, ताकि वे यूक्रेन और रूस के युद्ध में शामिल न हों.

यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

यूक्रेन की जनता के लिए प्रार्थना
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के रूख को लेकर पीके सहगल ने कहा, यूक्रेन पर रूस का हमला (Russia attack Ukraine) काफी सोच समझकर किया गया है. उन्होंने कहा, तकरीबन छह महीने से रूस हमले की तैयारी में जुटा था. उन्होंने कहा कि दुनिया को आश्वासन दिया जा रहा था कि यूक्रेन पर हमला नहीं होगा, लेकिन रूस की मंशा कुछ और थी. यूक्रेन पर हमले के बाद रूस का चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा, यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो रहा है. यूक्रेन वास्तव में तबाह हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पक्ष में पूरी दुनिया प्रार्थना कर रही है.

(एएनआई)

Last Updated : Feb 24, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.