संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की एक आपात बैठक (UN emergency meet ) में सभी देशों से यूक्रेन में मानवीय सहायता प्रदान करने की अपील की गयी (TS Tirumurti at UN emergency meet). संयुक्त राष्ट्र की इस पहल का भारत ने समर्थन किया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन में गंभीर मानवीय संकट को देखते हुए भारत आने वाले दिनों में और मानवीय सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया में है.
टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 'यूक्रेन में नागरिकों की मौत के कारण बिगड़ती स्थिति पर भारत चिंतित है. हजारों लोगों के विस्थापन और प्रभावित आबादी की मानवीय जरूरतों को पूरा करने की तत्काल आवश्यकता है. हम संयुक्त राष्ट्र की पहल का समर्थन करते हैं.उन्होंने कहा, 'हमने यूक्रेन से लगभग 22,500 भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है. इसके अलावा 18 अन्य देशों के नागरिकों की सहायता की है. हम यूक्रेन के अधिकारियों और उसके पड़ोसी देशों द्वारा उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में प्रदान की गई सुविधा की सराहना करते हैं.
ये भी पढ़ें- रूस यूक्रेन पर कर रहा अंधाधुंध हमला, G-7 ने की निंदा, मानवीय सहायता के लिए भारत आया आगे
हम यूक्रेन में शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराते हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने कई मौकों पर इसे दोहराया है और तत्काल युद्धविराम और बातचीत और कूटनीति के मार्ग का आह्वान किया है. यूक्रेन में गंभीर मानवीय संकट को देखते हुए भारत आने वाले दिनों में और मानवीय सहायता भेजने भेजने की प्रक्रिया में है. हम पहले ही दवा (medicines) सहित 90 टन से अधिक मानवीय आपूर्ति भेज चुके हैं.