उज्जैन। महाकाल मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. लेकिन समय-समय पर कुछ लोगों द्वारा आस्था के साथ खिलवाड़ करने के मामले सामने आ जाते हैं, ताजा मामला फिर सामने आया है. महाकाल मंदिर में शिवलिंग के पास और मंदिर परिसर में युवतियों ने फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इंस्टाग्राम पर दो अलग अलग अकाउंट से डाली गई वीडियो में एक युवती महाकाल मंदिर परिसर में घूमती हुई फिल्मी गाने पर रील्स बनाती दिख रही है, जबकि एक अन्य लड़की महाकाल मंदिर के गृभगृह में डायलॉग के साथ फिल्मी गाने पर रील्स बना रही है. वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी ने इस तरह के वीडियो को अपमानजनक और सनातन परम्परा के विपरीत बताते हुए युवतियों पर कार्रवाई की मांग की है. वही कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस पर जांच की बात कही है.
मंदिर में फिल्मी गानों पर झूमी युवतियां: उज्जैन के महाकाल मंदिर में दोनों ही युवतियों ने अलग अलग फिल्मी गानों पर वीडियो रील्स बनाई है. जिसमें एक युवती महाकाल मंदिर के परिसर में 'नगाड़े संग ढोल बाजे' की धुन पर घूमती हुई दिख रही है, तो वही दूसरे वीडियो में लड़की गर्भगृह में 'यादों की बारात' नामक फिल्म के गाने 'बहार बनकर आउ तुम्हारी दुनिया में' गाने पर भगवान महाकाल को जल चढ़ा रही है. दूसरी लड़की ने भी इसी तरह 'धूम-3' फिल्म के गाने 'मलंग मलंग' पर मंदिर परिसर में वीडियो बनाकर डाला है.
पंडितों ने जताई आपत्ति: लड़की ने मंदिर के अलग अलग जगह और परिसर स्थित ओम्कारेश्वर मंदिर के सामने और फिर गर्भगृह में फिल्मी गाने पर रील्स बनाई है. इसके बाद इंस्ट्रग्राम आईडी पर ये वीडियो अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पंडितों ने आपत्ति दर्ज कराई है और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने वालो पर कार्रवाई की जाए. पुजारी महेश ने कहा कि महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियों बनाने के मामले बार बार सामने आ रहे हैं, ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है और आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ होता है. महाकाल मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे हैं लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, इसलिए श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक वीडियो बना रहे हैं.
किसी को नहीं मंदिर की मर्यादा भंग करने की इजाजत: उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा की वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने बताया की महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है वहां जाकर इस तरह फिल्मी गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे. बता दें कि पहले भी कई बार महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर रिल्स बनने वाली लड़कियों पर कार्रवाई हो चुकी है, इसके बाद भी युवतियां मानती नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे वीडियो अपलोड करती हैं.
(Girls Made Instagram Reels in Mahakal temple) (Mahakal Temple Reels video viral) (Mahakal Mandir Priests demand Action)