कारवार : याददाश्त तेज करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कोई इसके लिए हरे-पत्तेदार सब्जी खाता है, कोई पौष्टिक आहार तो कोई तमाम तरह के मेवों का सेवन करता है. लेकिन जिसकी याददाश्त पैदाइशी तेज हो तो भला उससे सौभाग्यशाली कौन होगा.
दरअसल, हाल ही में तेज याददाश्त के चलते दो साल की बच्ची द्युति विनोद राव का नाम इंडिया की बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. उत्तर कन्नड़ जिले (Uttara Kannada district) के कुमाता तालुक (Kumata taluk) के निवासी हेरावत विनोद राव और रंजना की बेटी ने इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है.
पढ़ें : केरल : ढाई साल की वैष्णवी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज
अपने तेज दिमाग और अपार स्मरण क्षमता के चलते इस दो साल की बच्ची ने 35 जानवरों, 15 पक्षियों, 12 तरह के रंग, 30 प्रकार के स्नैक्स, 23 प्रकार की सब्जियां, 20 प्रकार के फल, 17 फूल, 16 वाहन, 20 राजनेता, 13 स्वतंत्रता सेनानी, 18 कीड़े, 15 क्रिकेटर, 35 हस्तियां, उपलब्धि हासिल करने वाली 8 महिला, 29 राज्य, 20 नस्ल के कुत्ते, 1 से 10 अंग्रेजी नंबर, 1 से 10 कन्नड़ नंबर, A टू Z ABCD, 2 अंग्रेजी कविताएं, 2 भगवद्गीता श्लोक, 12 महीने, सप्ताह के सातों दिन और 280 से अधिक विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लोगो (Logo) की पहचान की.