ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : टीडीपी के दो नेताओं की बेरहमी से हत्या - Two TDP leaders murdered in andhra pradesh

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में दो टीडीपी नेताओं की हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वाईएसआरसीपी नेताओं ने उनकी हत्या की है.

Two TDP leaders murdered
Two TDP leaders murdered
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 12:48 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के गादिवेमुला मंडल के पेसरवई गांव में गुरुवार सुबह दो टीडीपी नेताओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पेसरवई गांव के पूर्व सरपंच नागेश्वर रेड्डी, सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष वड्डू प्रताप रेड्डी, प्रताप रेड्डी के मृत्यु संस्कार में जा रहे थे. विरोधियों ने उन्हें वाहन से टक्कर मार दी. बाद में उन पर दरांती (हंसिया) से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम चुनाव नतीजा : ममता कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचीं, शुक्रवार को सुनवाई

हमले में गंभीर रूप से घायल वड्डू वेंकटेश्वर रेड्डी, वड्डू सुब्बारेड्डी और वेंकटेश्वर रेड्डी को नंदयाला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हमले से तीन अन्य बाल-बाल बच गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वाईएसआरसीपी नेताओं ने उनकी हत्या की है.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के गादिवेमुला मंडल के पेसरवई गांव में गुरुवार सुबह दो टीडीपी नेताओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पेसरवई गांव के पूर्व सरपंच नागेश्वर रेड्डी, सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष वड्डू प्रताप रेड्डी, प्रताप रेड्डी के मृत्यु संस्कार में जा रहे थे. विरोधियों ने उन्हें वाहन से टक्कर मार दी. बाद में उन पर दरांती (हंसिया) से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम चुनाव नतीजा : ममता कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचीं, शुक्रवार को सुनवाई

हमले में गंभीर रूप से घायल वड्डू वेंकटेश्वर रेड्डी, वड्डू सुब्बारेड्डी और वेंकटेश्वर रेड्डी को नंदयाला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हमले से तीन अन्य बाल-बाल बच गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वाईएसआरसीपी नेताओं ने उनकी हत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.