ETV Bharat / bharat

Road accident in jammu kashmir : दो सड़क हादसों में दो की मौत, 24 घायल - जम्मू कश्मीर खबर

जम्मू कश्मीर में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गया. पहला हादसा राजौरी जिले में हुआ जहां एक मिनी बस पलट गई. वहीं उधमपुर में बस से ट्रॉली टकरा गई.

Road accident in jammu kashmir
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बस
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:22 PM IST

देखिए वीडियो

राजौरी/उधमपुर : राजौरी जिले के केवल मोड़ पर गुरुवार सुबह एक मिनीबस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बारह अन्य घायल हो गए. जिले के केवल मोड़ के पास यात्रियों से भरी एक मिनीबस पलट गई, जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गए.

प्रखंड चिकित्सा अधिकारी कांडी डॉ. इकबाल मलिक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में 14 घायलों को भर्ती कराया गया था, लेकिन उनमें से दो ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि 12 घायलों को जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजौरी रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान केवल निवासी शकील अहमद और कंडी निवासी बदर हुसैन के रूप में हुई है.

हादसे में 10 घायल : उधर, एक अन्य हादसे में 10 लोग घायल हो गए. जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे उधमपुर फ्लैटा के पास एक बस और ट्रॉली टकरा गए, जिसमें 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल उधमपुर लाया गया. हादसा उधमपुर से सटे फलता इलाके में हुआ. जहां एक ट्राले ने दो बसों को टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि बस चालक ने सवारियों को निकालने के लिए ब्रेक मारा और ट्राली पीछे से जा टकराई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल उधमपुर ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बस चालक का कहना है कि जब वह सवारियों को वाहन में उतार रहा था तो ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वाहन को भी काफी नुकसान हुआ. ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया. जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और लोगों की जान चली जाती है.

पढ़ें- Accident In Jammu-Kashmir: अनंतनाग में बड़ा सड़क हादसा, तीन महिलाओं समेत पांच घायल, दो की हालत गंभीर

देखिए वीडियो

राजौरी/उधमपुर : राजौरी जिले के केवल मोड़ पर गुरुवार सुबह एक मिनीबस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बारह अन्य घायल हो गए. जिले के केवल मोड़ के पास यात्रियों से भरी एक मिनीबस पलट गई, जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गए.

प्रखंड चिकित्सा अधिकारी कांडी डॉ. इकबाल मलिक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में 14 घायलों को भर्ती कराया गया था, लेकिन उनमें से दो ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि 12 घायलों को जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजौरी रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान केवल निवासी शकील अहमद और कंडी निवासी बदर हुसैन के रूप में हुई है.

हादसे में 10 घायल : उधर, एक अन्य हादसे में 10 लोग घायल हो गए. जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे उधमपुर फ्लैटा के पास एक बस और ट्रॉली टकरा गए, जिसमें 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल उधमपुर लाया गया. हादसा उधमपुर से सटे फलता इलाके में हुआ. जहां एक ट्राले ने दो बसों को टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि बस चालक ने सवारियों को निकालने के लिए ब्रेक मारा और ट्राली पीछे से जा टकराई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल उधमपुर ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बस चालक का कहना है कि जब वह सवारियों को वाहन में उतार रहा था तो ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वाहन को भी काफी नुकसान हुआ. ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया. जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और लोगों की जान चली जाती है.

पढ़ें- Accident In Jammu-Kashmir: अनंतनाग में बड़ा सड़क हादसा, तीन महिलाओं समेत पांच घायल, दो की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.