कर्नूल : आंध्र प्रदेश राज्य के दो क्षेत्रीय समाचार चैनलों ने उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह की एफआईआर के लिए सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है. दरअसल, उनके खिलाफ यह एफआईआर एपी सिड पुलिस द्वारा दर्ज की गई थी.
एपी आधारित क्षेत्रीय चैनलों एबीएन, टीवी 5 ने सुप्रीम कोर्ट में प्राथमिकी को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की. दरअसल, इन दो चैनलों पर सीआईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए वाईएसआर कांग्रेस (युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी) के सांसद रघुराम कृष्णम राजू के देशद्रोह वाले भाषणों को दिखाया गया था.
पढ़ें : सीबीआई गिरफ्तारी पर बाेले अभिषेक- नियम न ताेड़ें, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
यह एक राजनीति से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. इन दोनों ही चैनलों ने शीर्ष अदालत के संज्ञान में लाया गया.