अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के छोटा भदिरा गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों खेत में बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. हादसा 19 जुलाई शाम का बताया जा रहा है. खेत में बोरिंग के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश का पानी भर गया. बुधवार को दो बालक उसमें गिर गए. गुरुवार को दोनों का शव निकाला गया था. घटना की सूचना पर पूरे गांव में मातम छा गया. पुलिस और अन्य कार्रवाई के भय के चलते बोरिंग मालिक साहब सिंह ने भी गुरुवार रात को आत्महत्या कर ली.
पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि राजेंद्र जाटव का 9 वर्षीय पुत्र लवकुश जाटव और परिवार के सत्येंद्र जाटव का 6 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ यशांक जाटव बुधवार को रोजाना की तरह अपने खेतों में खेलने गए थे. दोनों बालक अपने खेत के नजदीकी साहब सिंह जाटव के खेत पर बोरिंग कराने के लिए बनाए गए गड्ढे पर खेलने लगे. गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था. खेत की मिट्टी चिकनी होने के कारण दोनों का पैर फिसल गया और वो बोरिंग के गड्ढे में गिर गए. जब बच्चे काफी देर तक भी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान दोनों के शव गड्ढे में पड़े मिले.
पढ़ें. Girls Drown in Ajmer : अजमेर में पानी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, गांव में पसरा मातम
बोरिंग मालिक ने की आत्महत्या : मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को निकालकर कठूमर सीएससी की मोर्चरी में रखवाया. दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि परिजनों के परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के डर से बोरिंग मालिक साहब सिंह ने गुरुवार रात को आत्महत्या कर ली. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.