ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

हैदराबाद में आबकारी प्रवर्तन अधिकारियों (Excise Enforcement sleuths) ने दो लोगों को कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

विदेशी नागरिक गिरफ्तार
विदेशी नागरिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:48 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आबकारी प्रवर्तन अधिकारियों (Excise Enforcement sleuths) ने गुरुवार को यहां एक यमनी नागरिक (Yemeni national) सहित दो लोगों को कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना पर आबकारी प्रवर्तन दल ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स (Banjara Hills) इलाके के एक फ्लैट में छापा मारा. छापेमारी में दोनों आरोपियों के पास से 17 ग्राम कोकीन, आठ ग्राम एमडीएमए (methylenedioxy- methamphetamine), 73 एक्स्टसी पिल्स (Ecstasy pills) और 15 ग्राम चरस जब्त किया गया है.

आगे की पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे एक नाइजीरियाई (Nigerian) नागरिक से कोकीन (cocaine) और चरस खरीदते थे. फिलहाल वो नाइजीरियाई नागरिक फरार है.

उन्होंने बताया कि वह नाइजीरियाई नागरिक से कोकीन और चरस खरीद कर ग्राहकों को उच्च कीमतों पर दवाएं बेचते थे.

पढ़ें - कानपुर : घर के बाहर सो रही 12 साल की बच्ची को अगवा कर जिंदा जलाया, बगीचे में मिली अधजली लाश

बता दे कि MDMA को आमतौर पर 'मौली' या 'एक्स्टसी' के नाम से जाना जाता है. इसे एक मनोरंजक या पार्टी ड्रग (party drug) के रूप में प्रयोग किया जाता है.

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आबकारी प्रवर्तन अधिकारियों (Excise Enforcement sleuths) ने गुरुवार को यहां एक यमनी नागरिक (Yemeni national) सहित दो लोगों को कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना पर आबकारी प्रवर्तन दल ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स (Banjara Hills) इलाके के एक फ्लैट में छापा मारा. छापेमारी में दोनों आरोपियों के पास से 17 ग्राम कोकीन, आठ ग्राम एमडीएमए (methylenedioxy- methamphetamine), 73 एक्स्टसी पिल्स (Ecstasy pills) और 15 ग्राम चरस जब्त किया गया है.

आगे की पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे एक नाइजीरियाई (Nigerian) नागरिक से कोकीन (cocaine) और चरस खरीदते थे. फिलहाल वो नाइजीरियाई नागरिक फरार है.

उन्होंने बताया कि वह नाइजीरियाई नागरिक से कोकीन और चरस खरीद कर ग्राहकों को उच्च कीमतों पर दवाएं बेचते थे.

पढ़ें - कानपुर : घर के बाहर सो रही 12 साल की बच्ची को अगवा कर जिंदा जलाया, बगीचे में मिली अधजली लाश

बता दे कि MDMA को आमतौर पर 'मौली' या 'एक्स्टसी' के नाम से जाना जाता है. इसे एक मनोरंजक या पार्टी ड्रग (party drug) के रूप में प्रयोग किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.