बेंगलुरु: कर्नाटक की गिरिनगर पुलिस ने आंध्र प्रदेश समेत शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बॉडी बिल्डर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने अभी तक चोरी की 32 घटनाओं को अंजाम दिया है. मुख्य आरोपी बॉडी बिल्डर का नाम सैयद बाशा है, जबकि उसके साथी का नाम शेख अयूब बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों के पास से 6 लाख की सोने की चेन और दो बाइक बरामद की हैं.
आंध्र प्रदेश के कडप्पा के रहने वाले सैयद बाशा ने 2005 से 2015 तक कुवैत में कार चालक के रूप में काम किया. पुलिस ने बताया कि विदेश में रहने के दौरान वह सोने की तस्करी की गतिविधियों में शामिल था. कोरोना संकट के दौरान वे दोनों भारत आए थे और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में रुचि विकसित की थी. उन्होंने शरीर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और मिस्टर आंध्र का खिताब हासिल किया.
आसानी से पैसा कमाने के लिए सैयद बाशा ने आपराधिक दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद उसने चेन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया. इससे पहले कडपा की स्थानीय पुलिस ने चोरी के आरोप में सैयद बाशा को गिरफ्तार किया था, जेल में रहते हुए एक कैदी ने सुझाव दिया कि वह बंगलौर में आसानी से चोरी कर सकता है. जेल से बाहर आने के बाद वह बेंगलुरु पहुंचा. पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरिनगर और सुब्रमण्यनगर थाना क्षेत्र में डकैती कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: बेंगलुरु में ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था. उसने चोरी की बाइक को चोरी करने के लिए गिरिनगर थाना क्षेत्र को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि अकेले चलने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को लूटता था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह बेंगलुरु थाने के चक्कर लगाता रहा. चोरों ने सोचा कि अगर वे स्थानीय इलाकों में घूमेंगे तो पुलिस नहीं ढूंढ पाएगी.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर छोटी-बड़ी अभी 32 चोरियां की हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.