ETV Bharat / bharat

ट्यूशन जा रहीं दो छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध करने पर बुरी तरह पीटा, एक गिरफ्तार - दो छात्राओं से छेड़छाड़

झारखंड के चतरा में मनचलों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में शहर में टयूशन जा रहीं दो छात्राओं के साथ टाइगर ग्रुप के अपराधियों ने छेड़छाड़ कर दी. छात्राओं के विरोध करने पर मनचलों ने छात्राओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

molestation
molestation
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:55 PM IST

रांची : झारखंड के चतरा शहर के झुमड़ा मोहल्ले में ट्यूशन जा रही दो छात्राओं के साथ मनचलों ने सरेराह छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. छात्राओं द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर टाइगर ग्रुप प्रतिबंधित आपराधिक गिरोह के अपराधी उत्तम यादव व दो अन्य मनचलों ने छात्राओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट की है.

छेड़छाड़ का मामला

छात्राओं के साथ अपराधी व मनचले द्वारा पिटाई का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकार्ड कर लिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत लेकर सदर थाना पहुंची.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तलाशी अभियान चलाकर घटना में प्रयुक्त अपराधियों की दो बाइक समेत एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि टाइगर गिरोह के अपराधी उत्तम यादव व एक अन्य मनचले की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

छात्राओं पर लात घूसों की बरसात
छात्राओं ने बताया कि वह जब भी कोचिंग जाती थी उत्तम यादव व अन्य मनचले उनके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देते थे. आज जब छेड़खानी का विरोध किया तो बीच सड़क पर गाली गलौज करते हुए दोनों के साथ मारपीट की. अपराधियों व मनचलों के मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह छात्राओं पर लात घूसों की बरसात कर रहे थे.

पढ़ें :- बिहार में दरिंदों ने गूंगी-बहरी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद फोड़ दीं आंखें

इधर जब पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत लेकर सदर थाना पहुंची तो पीछे से घटना को अंजाम देने वाला एक मनचला भी मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे.
आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मनचले को हिरासत में ले लिया. मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी व मनचले की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

रांची : झारखंड के चतरा शहर के झुमड़ा मोहल्ले में ट्यूशन जा रही दो छात्राओं के साथ मनचलों ने सरेराह छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. छात्राओं द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर टाइगर ग्रुप प्रतिबंधित आपराधिक गिरोह के अपराधी उत्तम यादव व दो अन्य मनचलों ने छात्राओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट की है.

छेड़छाड़ का मामला

छात्राओं के साथ अपराधी व मनचले द्वारा पिटाई का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकार्ड कर लिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत लेकर सदर थाना पहुंची.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तलाशी अभियान चलाकर घटना में प्रयुक्त अपराधियों की दो बाइक समेत एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि टाइगर गिरोह के अपराधी उत्तम यादव व एक अन्य मनचले की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

छात्राओं पर लात घूसों की बरसात
छात्राओं ने बताया कि वह जब भी कोचिंग जाती थी उत्तम यादव व अन्य मनचले उनके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देते थे. आज जब छेड़खानी का विरोध किया तो बीच सड़क पर गाली गलौज करते हुए दोनों के साथ मारपीट की. अपराधियों व मनचलों के मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह छात्राओं पर लात घूसों की बरसात कर रहे थे.

पढ़ें :- बिहार में दरिंदों ने गूंगी-बहरी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद फोड़ दीं आंखें

इधर जब पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत लेकर सदर थाना पहुंची तो पीछे से घटना को अंजाम देने वाला एक मनचला भी मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे.
आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मनचले को हिरासत में ले लिया. मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी व मनचले की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.