ETV Bharat / bharat

Two Killed In Wild Elephant Attack: दक्षिण कन्नड़ में जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की मौत, लोगों में आक्रोश

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 8:21 PM IST

दक्षिण कन्नड़ जिले के कदबा तालुक में जंगली हाथी के द्वारा दो लोगों को मार दिए जाने से लोगों में आक्रोश है. लोग घटनास्थल पर कलेक्टर और मंत्री के आने के बाद ही शव को उठाने की बात कह रहे हैं. हालांकि वन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Two Killed In Wild Elephant Attack
जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की मौत

कड़ाबा (दक्षिण कन्नड़): दक्षिण कन्नड़ जिले के कदबा तालुक में सोमवार को एक जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. हमले में एक युवती और एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल होने से वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बताया जाता है कि मृतक रमेश और रंजीता पेराडका मिल्क दुग्ध सोसाइटी की सदस्य थी और काम पर जा रही थी उसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल रमेश राय और रंजीता की मौके पर ही मौत हो गई. हाथी के हमले से दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे. घटना से नाराज लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर वन और पुलिस विभाग के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि पिछले पांच साल में तालुक में हाथियों के द्वारा इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इस संबंध में कई बार वन विभाग और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इतना ही नहीं इस बारे में लिखित अनुरोध किए जाने के बाद कोई कारगर पहल नहीं की गई. बताया जाता है कि हाथी के हमले के संबंध में एक स्थानीय युवक ने एक सप्ताह पहले फेसबुक पर हाथी के हमले की चेतावनी दी थी. इस बारे में ग्राम पंचायत को भी सूचना दी गई थी.

दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने कहा है कि वह घटनास्थल से कलेक्टर और मंत्री के आने के बाद ही शव को हटाएंगे. हालांकि डीएफओ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शकारियों को समझाने का प्रयास किया और हाथियों को नियंत्रित करने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. उन्होंने नागरहोल और दुबारे हाथी शिविर से पालतू हाथियों को लाने और जंगली हाथियों को पकड़ने का वादा किया. इसके बाद भी नाराज लोग माके पर डेरा डाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें - ओडिशा के अंगुल जिले में हाथी के कुचलने से 4 लोगों की मौत

कड़ाबा (दक्षिण कन्नड़): दक्षिण कन्नड़ जिले के कदबा तालुक में सोमवार को एक जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. हमले में एक युवती और एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल होने से वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बताया जाता है कि मृतक रमेश और रंजीता पेराडका मिल्क दुग्ध सोसाइटी की सदस्य थी और काम पर जा रही थी उसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल रमेश राय और रंजीता की मौके पर ही मौत हो गई. हाथी के हमले से दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे. घटना से नाराज लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर वन और पुलिस विभाग के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि पिछले पांच साल में तालुक में हाथियों के द्वारा इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इस संबंध में कई बार वन विभाग और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इतना ही नहीं इस बारे में लिखित अनुरोध किए जाने के बाद कोई कारगर पहल नहीं की गई. बताया जाता है कि हाथी के हमले के संबंध में एक स्थानीय युवक ने एक सप्ताह पहले फेसबुक पर हाथी के हमले की चेतावनी दी थी. इस बारे में ग्राम पंचायत को भी सूचना दी गई थी.

दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने कहा है कि वह घटनास्थल से कलेक्टर और मंत्री के आने के बाद ही शव को हटाएंगे. हालांकि डीएफओ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शकारियों को समझाने का प्रयास किया और हाथियों को नियंत्रित करने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. उन्होंने नागरहोल और दुबारे हाथी शिविर से पालतू हाथियों को लाने और जंगली हाथियों को पकड़ने का वादा किया. इसके बाद भी नाराज लोग माके पर डेरा डाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें - ओडिशा के अंगुल जिले में हाथी के कुचलने से 4 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.