ETV Bharat / state

'5 करोड़ दो वरना इलाज कर दूंगा, लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं', दिल्ली के बिजनेसमैन को मिली धमकी - Lawrence Bishnoi Gang Threats - LAWRENCE BISHNOI GANG THREATS

गाजियाबाद के बाद राजधानी दिल्ली में भी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से उद्योगपतियों को धमकियां देने का मामला सामने आया है. लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ग्रेटर कैलाश के रहने वाले सॉन्ग प्रोड्यूसर अमन बत्रा को जान से मारने की धमकी दी. उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

delhi news
लॉरेंस बिश्नोई गैंग (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों गैंगस्टर का खौफ छाया हुआ है. यहां उद्योगपतियों को धमकियां मिल रही हैं. ये धमकियां कथित तौर पर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई हैं. बताया जा रहा है कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ग्रेटर कैलाश के रहने वाले सॉन्ग प्रोड्यूसर अमन बत्रा को जान से मारने की धमकी दी. उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. इतना ही नहीं पैसे न देने पर इलाज कर देने की धमकी दी गई है.

कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. उसने अमन बत्रा से पांच करोड़ रुपये की मांग की है. रंगदारी की कॉल मिलने के बाद अमन बत्रा ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लॉरेंस बिश्नोई का गाजियाबाद के व्यक्ति को धमकी: इससे पहले गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया था. दयानंद पार्क एक्सटेंशन-1 के रहने वाले पीड़ित सुधीर मलिक को व्हाट्सएप पर धमकी भरी कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई : अपराध की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई का नाम खूब लिया जाता है. पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे लॉरेंस बिश्नोई पर दो दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक्सटॉर्शन और मर्डर सबसे ज्यादा है. इसकी गैंग में सैकड़ों लोग शामिल है. बिश्नोई का नाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी चर्चित हुआ था, जहां उसने काले हिरण मामले को लेकर खान को जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन जेल में बैठकर भी उसका गैंग सक्रिय है और उसके नाम से लगातार फिरौती और धमकी के मामले सामने आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी, केस दर्ज

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेहड़ी लगाने को लेकर युवक को मारा चाकू, पुलिस ने जांच की शुरू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों गैंगस्टर का खौफ छाया हुआ है. यहां उद्योगपतियों को धमकियां मिल रही हैं. ये धमकियां कथित तौर पर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई हैं. बताया जा रहा है कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ग्रेटर कैलाश के रहने वाले सॉन्ग प्रोड्यूसर अमन बत्रा को जान से मारने की धमकी दी. उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. इतना ही नहीं पैसे न देने पर इलाज कर देने की धमकी दी गई है.

कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. उसने अमन बत्रा से पांच करोड़ रुपये की मांग की है. रंगदारी की कॉल मिलने के बाद अमन बत्रा ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लॉरेंस बिश्नोई का गाजियाबाद के व्यक्ति को धमकी: इससे पहले गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया था. दयानंद पार्क एक्सटेंशन-1 के रहने वाले पीड़ित सुधीर मलिक को व्हाट्सएप पर धमकी भरी कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई : अपराध की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई का नाम खूब लिया जाता है. पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे लॉरेंस बिश्नोई पर दो दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक्सटॉर्शन और मर्डर सबसे ज्यादा है. इसकी गैंग में सैकड़ों लोग शामिल है. बिश्नोई का नाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी चर्चित हुआ था, जहां उसने काले हिरण मामले को लेकर खान को जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन जेल में बैठकर भी उसका गैंग सक्रिय है और उसके नाम से लगातार फिरौती और धमकी के मामले सामने आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी, केस दर्ज

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेहड़ी लगाने को लेकर युवक को मारा चाकू, पुलिस ने जांच की शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.