अहमदाबाद : गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल शहर में मंगलवार सुबह जबरदस्त धमाके में दो मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि कलोल के पंचवटी इलाके में एक पाइप लाइन से रसोई गैस का रिसाव हुआ. पिछले साल नवंबर से बंद एक मकान में गैस भरने के कारण सुबह साढ़े सात बजे धमाका हुआ.
गांधीनगर के जिलाधिकारी कुलदीप आर्य ने संवाददाताओं को बताया कि साबरमती गैस लिमिटेड इलाके में पाइप के जरिए गैस की आपूर्ति करती है. यह कंपनी भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड और गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम का संयुक्त उपक्रम है.
गांधीनगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभय चूडासमा ने बताया कि सुबह में कलोल शहर में धमाके के बाद दो मकानों के ढहने की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया.
उन्होंने कहा, 'शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि सोसाइटी से गुजरने वाली गैस पाइप लाइन में रिसाव के कारण धमाका हुआ.'
इससे पहले, सुबह में गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयूर चावड़ा ने बताया था कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और गुजरात गैस लिमिटेड की पाइप लाइन इलाके से होकर गुजरती हैं.
हालांकि, अधिकारियों की जांच में पता चला कि ओएनजीसी या गुजरात गैस लिमिटेड की पाइप लाइन के कारण यह हादसा नहीं हुआ.
ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर उसकी पाइपलाइन नहीं है.
गांधीनगर के जिलाधिकारी आर्य ने कहा कि इलाके में साबरमती गैस लिमिटेड पाइप के जरिए गैस की आपूर्ति करती है. उन्होंने कहा, दो मकान गिर गए, इनमें से एक मकान नवंबर 2019 से बंद था. जबकि, एक मकान में तीन लोग किराया पर रह रहे थे.
उन्होंने कहा कि आरंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि बंद मकान में गैस भरने के कारण यह हादसा हुआ.
जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के बारे में फोन पर उनसे जानकारी ली. आर्य ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री ने घटना के बारे में विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.' शाह लोकसभा में गांधीनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना शक्तिशाली था कि दो मंजिला दो मकान पूरी तरह से ढह गए. एक स्थानीय निवासी ने बताया, 'धमाके से आस-पास के घरों और वाहनों को भी क्षति हुई है. कई घरों में खिड़कियों में लगे कांच टूट गए.'
पढ़ें-चाय की दुकान में गैस लीक होने से लगी आग, दुकान मालिक की जलकर मौत
व्यक्ति ने बताया कि एक घर तो लंबे समय से बंद था, जबकि दूसरे घर में लोग रह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कांग्रेस विधायक बलदेवजी ठाकुर घटनास्थल पहुंचे.