वड़ोदरा : वडोदरा के कारेलीबाग इलाके में कचरे में एक नवजात बच्चा मिला. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया है कि नवजात ठीक और अभी डॉक्टरों की निगरानी में है. लेकिन कहानी में उस समय नया मोड़ आ गया जब एक युवक अपने साथ युवती को इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा. जांच के दौरान डॉक्टरों को इन पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक और युवती से पूछताछ की सच सामने आ गया. दोनों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. इस दौरान उनके शारीरिक संबंध बनने से युवकी गर्भवती हो गई. इस पर उन्होंने बदनामी के डर से इस बात को अपने-अपने परिवारों से छुपाकर रखा था. वहीं युवक ने बताया कि शादी से दो दिन पहले के पेट में दर्द उठा था और वह अपनी होने वाली पत्नी को ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले जा रहा था, इसी दौरान नवजात ऑटो में ही पैदा हो गया. इस पर युवक-युवती बुरी तरह से डर गए और बच्ची को सूनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गए.
दूसरी तरफ डिलिवरी के बाद लड़की की हालत खराब हो गई और दोनों उसी अस्पताल में पहुंच गए. जहां बच्ची को एडमिट करवाया गया था. न्होंने पुलिस को बताया कि बच्ची ऐसे छोड़कर आने के बाद उन्हें काफी पछतावा हुआ था. वह अपने बच्चे को लेना चाहते हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मां का डीएनए टेस्ट करवाने के बाद बच्ची को माता-पिता को सौंप दिया जाएगा. वहीं सयाजी अस्पताल के बाल रोग विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि नवजात का वजन तीन किलो 200 ग्राम है, जो स्वस्थ है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली में 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म देते ही तीसरी मंजिल से फेंका, मौत