ETV Bharat / bharat

रेवाड़ी में CISF के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत - cisf jawan died in road accident

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में CISF के दो जवानों की मौत (CISF Jawan Killed in rewari) हो गई. किसान आंदोलन खत्म होने के बाद दोनों जवान अपने घर लौट रहे थे. रेवाड़ी में NH-48 पर खड़े ट्रॉला से उनकी कार टकरा गई.

CISF Jawan Killed in rewari
CISF के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:04 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में किसान आंदोलन खत्म होने के बाद ड्यूटी से घर लौट रहे CISF के दो जवानों की सड़क हादसे ( two CISF Jawans died in road accident) में मौत हो गई. दोनों जवान राजस्थान के रहने वाले थे और एक ही जगह ड्यूटी पर थे. उनकी कार दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव रूद्ध के पास सड़क पर खड़े ट्रॉला से टकरा गई. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर के गांव पिपली निवासी CISF जवान 32 वर्षीय रिकेंश व मुंडावर के हमीदपुर निवासी 34 वर्षीय अजय की किसान आंदोलन के दौरान बावल में ड्यूटी लगी हुई थी. 11 दिसंबर को किसानों का आंदोलन खत्म हो गया था, लेकिन यहां सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को गुरुवार को भेजा गया. दोनों कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट, आग लगने से एक शख्स की मौत

इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बावल एरिया के रूद्ध पुल के पास उनकी कार आज सुबह करीब 3 बजे सड़क पर खड़े ट्रॉला से टकरा गई. जिससे कार में सवार दोनों जवानों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले जवान रिकेंश का 8 साल का बेटा है. हादसे में जवानों की मौत से गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने सीएचसी बावल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों जवानों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में किसान आंदोलन खत्म होने के बाद ड्यूटी से घर लौट रहे CISF के दो जवानों की सड़क हादसे ( two CISF Jawans died in road accident) में मौत हो गई. दोनों जवान राजस्थान के रहने वाले थे और एक ही जगह ड्यूटी पर थे. उनकी कार दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव रूद्ध के पास सड़क पर खड़े ट्रॉला से टकरा गई. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर के गांव पिपली निवासी CISF जवान 32 वर्षीय रिकेंश व मुंडावर के हमीदपुर निवासी 34 वर्षीय अजय की किसान आंदोलन के दौरान बावल में ड्यूटी लगी हुई थी. 11 दिसंबर को किसानों का आंदोलन खत्म हो गया था, लेकिन यहां सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को गुरुवार को भेजा गया. दोनों कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट, आग लगने से एक शख्स की मौत

इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बावल एरिया के रूद्ध पुल के पास उनकी कार आज सुबह करीब 3 बजे सड़क पर खड़े ट्रॉला से टकरा गई. जिससे कार में सवार दोनों जवानों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले जवान रिकेंश का 8 साल का बेटा है. हादसे में जवानों की मौत से गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने सीएचसी बावल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों जवानों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.