विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के पेंडुर्थी में महिला तस्करी और वेश्यावृत्ति मामला सामने आया है जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल यहां के सुजातनगर में रहने वाली बी धनलक्ष्मी(37) चोरी छुपे वेश्यालय चलाती थी जिसकी कुछ दिनों बांग्लादेशी युवती नुपुर(26) और पप्पी नामक युवक से दोस्ती हुई थी. धनलक्ष्मी ने नुपुर को बातों में फंसाकर कोलकाता बुलाया जिसके बाद वह 23 अप्रैल को कोलकाता पहुंची. इसी बीच मुन्नीर नामक युवक ने उसे भारतीय वीजा दिलाने का वादा कर जाली आधार कार्ड और सिम कार्ड देकर 28 अप्रैल को विशाखापत्तनम भेज दिया.
यह भी पढ़ें-त्रिवेणी आचार्य ने 6,000 से अधिक महिलाओं को वेश्यावृत्ति से मुक्त कराया
इसके बाद हैदराबाद के रहने वाले वाले ए विनीत और धनलक्ष्मी ने नुपुर को विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से लाकर उसे वैश्यावृत्ती में धकेल दिया. वहीं युवती को सूचना मिली की उसके भाई का स्वास्थ्य ठीक नहीं है जिसपर उसने धनलक्ष्मी से उसे ढाका(बांग्लादेश) जाने देने को कहा, लेकिन धनलक्ष्मी ने इससे इंकार कर दिया. तब युवती ने सारी बात अपने भाई को बताई जिसपर उसके भाई ने सारा घटनाक्रम विशाखापत्तनम के कमिश्नर से साझा की.
इसके बाद सर्कल इंस्पेकटर ने धनलक्ष्मी के घर छापा मारकर युवती को बचाया और विशाखापत्तनम स्थित किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले में संलिप्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.