शिवसागर : अपहरण के एक महीने बाद, प्रणब कुमार गोगोई और राम कुमार ने मैसर्स क्विपो ऑयल एंड गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से अपील की है कि वे प्रतिबंधित संगठन (उल्फा (स्वतंत्र) और एनएससीएन (के)) की कैद से उनकी रिहाई सुनिश्चित करें. गोगोई और कुमार दोनों ने असम और बिहार के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और नीतीश कुमार से उन्हें छुड़ाने की अपील की.
दरअसल, असम के शिवसागर जिले के रहने वाले प्रणब कुमार गोगोई और बिहार के राम कुमार क्विपो ऑयल एंड गैस कंपनी की खनन परियोजना में काम करते हैं. पिछले महीने उल्फा (स्वतंत्र) और एनएससीएन (के) की एक ज्वॉइंट टीम ने उनका अपहरण कर लिया था.
परियोजना में राम कुमार (35 वर्ष) एक रेडियो ऑपरेटर हैं और प्रणब कुमार गोगोई (51 वर्ष) परियोजना में ड्रिलिंग अधीक्षक हैं.
दोनों का अपहरण 21 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के डायुन क्षेत्र के परियोजना स्थल से हुआ था.
पढ़ें :- हैदराबाद : बोनीपल्ली अपहरण मामले में 15 अन्य आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन ने दोनों को छोड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये की मांग की है.
प्रतिबंधित संगठन ने गोगोई और कुमार का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दोनों संगठन से छुड़वाए जाने की अपील कर रहे हैं.
दोनों व्यक्तियों के परिजनों ने उल्फा (आई) और एनएससीएन (के) से उन्हें छोड़ने की अपील की है.