ETV Bharat / bharat

Twitter News: एलन मस्क ने किया प्रधानमंत्री मोदी को फॉलो, बाइडन और ट्रंप तक फॉलोइंग लिस्ट में शामिल नहीं - एलन मस्क ने मोदी को ट्विटर पर किया फॉलो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, जिसके मालिक एलन मस्क हैं, उन्होंने इसी प्लेटफॉर्म पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया है. वह कुल 194 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें पीएम मोदी भी शामिल हैं. एलन मस्क की इस फॉलोइंग लिस्ट का एक स्क्रीन-शॉट भी सामने आया है.

pm modi and elon musk
पीएम मोदी और एलन मस्क
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को अपने प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर मस्क को करीब 134.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इसके मुकाबले मस्क सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें सोमवार को पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया. बड़ी बात यह भी है कि मस्क अपने ही देश के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं.

elon musk followed pm modi on twitter
एलन मस्क ने पीएम मोदी को ट्विटर पर किया फॉलो

बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बने थे. 193 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इसी महीने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शख्स बने थे. 51 वर्षीय एलन मस्क ने फॉलोअर्स के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया था. सोमवार को उन 195 व्यक्तियों की सूची में पीएम मोदी का नाम प्रदर्शित करने वाला एक स्क्रीनशॉट सामने आया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर 87.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस घटनाक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए. एक यूजर ने कमेंट किया, पीएम मोदी के लिए एलन के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना बहुत अच्छा होगा, क्योंकि हम देखते हैं कि भारत दुनिया में पांचवें सबसे प्रदूषित देश के रूप में है.

पढ़ें: WhatsApp New Feature: एंड्रॉइड पर ऐप के भीतर संपर्क जोड़ने, संपादित करने के लिए व्हाट्सएप की नई सुविधा

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद एलन मस्क! हमारे पीएम मोदीजी हमारे देश को बेहतर, समृद्ध, प्रगतिशील और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, एलन मस्क भी दुनिया को समझदार, व्यवहार मुक्त बनाने, अच्छे समाज का आश्वासन देने और आज के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य के जीवन के लिए प्रयास कर रहे हैं. दोनों को शुभकामनाएं!'

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को अपने प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर मस्क को करीब 134.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इसके मुकाबले मस्क सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें सोमवार को पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया. बड़ी बात यह भी है कि मस्क अपने ही देश के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं.

elon musk followed pm modi on twitter
एलन मस्क ने पीएम मोदी को ट्विटर पर किया फॉलो

बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बने थे. 193 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इसी महीने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शख्स बने थे. 51 वर्षीय एलन मस्क ने फॉलोअर्स के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया था. सोमवार को उन 195 व्यक्तियों की सूची में पीएम मोदी का नाम प्रदर्शित करने वाला एक स्क्रीनशॉट सामने आया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर 87.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस घटनाक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए. एक यूजर ने कमेंट किया, पीएम मोदी के लिए एलन के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना बहुत अच्छा होगा, क्योंकि हम देखते हैं कि भारत दुनिया में पांचवें सबसे प्रदूषित देश के रूप में है.

पढ़ें: WhatsApp New Feature: एंड्रॉइड पर ऐप के भीतर संपर्क जोड़ने, संपादित करने के लिए व्हाट्सएप की नई सुविधा

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद एलन मस्क! हमारे पीएम मोदीजी हमारे देश को बेहतर, समृद्ध, प्रगतिशील और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, एलन मस्क भी दुनिया को समझदार, व्यवहार मुक्त बनाने, अच्छे समाज का आश्वासन देने और आज के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य के जीवन के लिए प्रयास कर रहे हैं. दोनों को शुभकामनाएं!'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.