ETV Bharat / bharat

मस्क के दखल के बाद भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रणय पथोले का ट्विटर अकाउंट बहाल - elon musk and pranay pathole

ट्विटर प्रमुख एलन मस्क के सीधे हस्तक्षेप के बाद भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर पथोले का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया गया है. उनका अकाउंट कुछ दिनों पहले निलंबित कर दिया गया था.

elon musk and pranay pathole IANS
एलन मस्क के साथ प्रणय पथोले
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 6:12 PM IST

नई दिल्ली : प्रणय पथोले का ट्विटर अकाउंट, जिसे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा 1 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था, शुक्रवार को उनके ट्विटर मित्र एलन मस्क के हस्तक्षेप के बाद बहाल कर दिया गया. भारत के 24 वर्षीय आईटी पेशेवर पाथोले ट्विटर पर वर्षो से एलन मस्क के मित्र रहे हैं. ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पाथोले का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.

अगस्त में, ट्विटर और टेस्ला के अरबपति सीईओ ने टेक्सास में अपने गिगाफैक्ट्री में पुणे के अपने ट्विटर मित्र से मुलाकात की. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करनेवाले पथोले ने कहा कि मस्क से व्यक्तिगत रूप से मिलना बहुत अच्छा था.

पथोले ने एक ट्वीट में मस्क के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था, "गीगाफैक्ट्री में एटदरेट एलन मस्क से मिलकर बहुत अच्छा लगा. इतना विनम्र और जमीन से जुड़ा व्यक्ति नहीं देखा. आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं."

मस्क और पथोले ट्विटर पर 2018 से दोस्त हैं और वे अंतरिक्ष से लेकर कारों और अन्य विषयों पर असंख्य चर्चा करते रहते हैं. 1 दिसंबर को, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली के खाते को भी निलंबित कर दिया था. मस्क के दखल के बाद टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली अकाउंट को भी ट्विटर पर रीस्टोर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : एलन मस्क ने मशहूर अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट का सस्पेंड किया ट्विटर अकाउंट, बताई ये वजह

नई दिल्ली : प्रणय पथोले का ट्विटर अकाउंट, जिसे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा 1 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था, शुक्रवार को उनके ट्विटर मित्र एलन मस्क के हस्तक्षेप के बाद बहाल कर दिया गया. भारत के 24 वर्षीय आईटी पेशेवर पाथोले ट्विटर पर वर्षो से एलन मस्क के मित्र रहे हैं. ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पाथोले का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.

अगस्त में, ट्विटर और टेस्ला के अरबपति सीईओ ने टेक्सास में अपने गिगाफैक्ट्री में पुणे के अपने ट्विटर मित्र से मुलाकात की. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करनेवाले पथोले ने कहा कि मस्क से व्यक्तिगत रूप से मिलना बहुत अच्छा था.

पथोले ने एक ट्वीट में मस्क के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था, "गीगाफैक्ट्री में एटदरेट एलन मस्क से मिलकर बहुत अच्छा लगा. इतना विनम्र और जमीन से जुड़ा व्यक्ति नहीं देखा. आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं."

मस्क और पथोले ट्विटर पर 2018 से दोस्त हैं और वे अंतरिक्ष से लेकर कारों और अन्य विषयों पर असंख्य चर्चा करते रहते हैं. 1 दिसंबर को, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली के खाते को भी निलंबित कर दिया था. मस्क के दखल के बाद टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली अकाउंट को भी ट्विटर पर रीस्टोर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : एलन मस्क ने मशहूर अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट का सस्पेंड किया ट्विटर अकाउंट, बताई ये वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.