ETV Bharat / bharat

तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का सीईओ और एमडी बनने का प्रस्ताव ठुकराया : सूत्र - सीईओ और एमडी बनने का प्रस्ताव ठुकराया

तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO and MD of Air India) बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है (Turkish citizen Ilkar Ayci turned down offer). विमानन उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Turkish citizen Ilkar Ayci turned down offer to become CEO and MD of Air India: Sources
तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का सीईओ और एमडी बनने का प्रस्ताव ठुकराया : सूत्र
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO and MD of Air India) बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है (Turkish citizen Ilkar Ayci turned down offer). विमानन उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

टाटा संस ने 14 फरवरी को तुर्की एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख इल्कर आयसी को अपनी विमानन कम्पनी एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने गत शुक्रवार को कहा था कि सरकार को 'राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’ एअर इंडिया को इल्कर आयसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन गंगा' मिशन: केरल के रहने वाले 97 लोग यूक्रेन से लौटे

स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा था कि सरकार इस मुद्दे के प्रति पहले से ही संवेदनशील है और उसने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. यह पूछे जाने पर कि एसजेएम नवनियुक्त सीईओ और एमडी का विरोध क्यों कर रहा है, महाजन ने दोहराया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO and MD of Air India) बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है (Turkish citizen Ilkar Ayci turned down offer). विमानन उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

टाटा संस ने 14 फरवरी को तुर्की एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख इल्कर आयसी को अपनी विमानन कम्पनी एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने गत शुक्रवार को कहा था कि सरकार को 'राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’ एअर इंडिया को इल्कर आयसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन गंगा' मिशन: केरल के रहने वाले 97 लोग यूक्रेन से लौटे

स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा था कि सरकार इस मुद्दे के प्रति पहले से ही संवेदनशील है और उसने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. यह पूछे जाने पर कि एसजेएम नवनियुक्त सीईओ और एमडी का विरोध क्यों कर रहा है, महाजन ने दोहराया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.