ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा निकाय चुनाव : 75 फीसद से अधिक मतदान, धांधली के लगे आरोप - टीएमसी

त्रिपुरा निकाय चुनाव
त्रिपुरा निकाय चुनाव
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 9:10 PM IST

21:06 November 25

शाम चार बजे तक 75.04 प्रतिशत मतदान; धांधली के आरोपों से भाजपा का इनकार

त्रिपुरा के 14 नगर निकायों के चुनाव के लिए शाम चार बजे तक 4.93 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से लगभग 75.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

विपक्षी दलों ने मतदान के दौरान राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाया, हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की ओर से कहा गया कि मतदान से संबंधित क्षेत्रों में झड़प या वोटिंग मशीन की समस्या से संबंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. मतदान की प्रक्रिया प्रातः सात बजे शुरू हुई और शाम चार बजे के बाद तक जारी रही.

अधिकारियों ने बताया कि दिन के अंत तक मत प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है. विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दावा किया कि उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला हुआ और उन्हें मतदान करने से रोका गया.

आज तृणमूल नेता सुबल भौमिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां धरना प्रदर्शन किया और राज्य निर्वाचन आयोग पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का पक्ष लेने का आरोप लगाया. भौमिक ने कहा कि बूथ जाम कर और अन्य तरीकों से मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'नतीजे आने पर जनता का मत सामने नहीं आएगा. मतदान की प्रक्रिया में गलत तरीकों का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सत्तारूढ़ दल की तरफदारी की है.'

माकपा की ओर से भी कहा गया कि 'भाजपा समर्थित गुंडों' ने चुनाव में धांधली की. माकपा के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि मतदान की प्रक्रिया 'तमाशा' बनकर रह गई. चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने नगर निकाय के चुनावों में ऐसी अशांति पहले नहीं देखी थी. एसईसी से बार-बार शिकायत करने के बावजूद मुक्त और निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं कराये गए.'

हालांकि, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है. भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा, 'तृणमूल और माकपा निराधार आरोप लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि चुनाव में उनकी पराजय होगी. चुनाव अच्छे माहौल में संपन्न हुए हैं.'

13:04 November 25

सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा में राजनीतिक हिंसा के आरोपों के बीच 14 नगर निकायों के लिए मतदान जारी है. पहले चार घंटों में यानी सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव पल्लव भट्टाचार्य ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ.

उन्होंने कहा कि अब तक हिंसा होने या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं, विपक्षी तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला किया गया और उन्हें मतदान से रोका गया.

अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की दो कंपनियां और त्रिपुरा राज्य राइफल्स के 500 जवानों को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार तैनात किया गया है, इसके अलावा अन्य तैनातियां भी की गई हैं.

हालांकि, तृणमूल संचालन समिति के राज्य संयोजक सुबल भौमिक ने कहा, कल रात तृणमूल कांग्रेस के कई उम्मीदवारों के घरों पर हमला किया गया और उनके घरों में आग लगाने की कोशिश की गई. कम से कम पांच पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है और हमारे समर्थकों को मतदान करने से रोका गया है. पुलिस ने इन घटनाओं पर कुछ नहीं किया.

08:46 November 25

  • BLATANT ABUSE OF DEMOCRATIC RIGHTS!

    Shame on @BJP4India! Fearing defeat, their goons are now casting votes on behalf of people. When the same 30-40 people showed up to the polling stations, they were told that their votes have already been cast.

    They were also THREATENED! pic.twitter.com/fSJcYvQq1s

    — AITC Tripura (@AITC4Tripura) November 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगरतला : त्रिपुरा की राजधानी अगरतला सहित 14 नगर निकायों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. कुल 334 सीटों में से 112 सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा निर्विरोध जीतने के बाद बाकी बची 222 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके लिए कुल 785 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य भर में 770 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ता बाइक पर घूम-घूम कर विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को डरा-धमका रहे हैं. साथ ही मतदाताओं को पोलिंग बूथ के बाहर रोका जा रहा है.

वहीं, सीपीएम ने भी बयान जारी कर चुनावों में धांधली का लगाया है. पार्टी ने कहा, 'अगरतला नगर निगम के कई वार्ड्स से खबर है कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा की शह पर पर गुंडे घूम रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को पोलिंग बूथ पर जाने से रोक रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं. 

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि चुनाव शुरू होने पर अगरतला में कम से कम 20 ईवीएम में गड़बड़ी आई. माकपा के फुलन भट्टाचार्य ने भी आरोप लगाया कि लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाया जा रहा है.

तृणमूल संचालन समिति के राज्य संयोजक सुबल भौमिक ने त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को मजाक बना दिया है और अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गुंडों को आश्रय दिया है. लेकिन उन्हें भविष्य में मतदाताओं का सामना करना पड़ेगा. हम इस जन विरोधी दल और उसके नेताओं के खिलाफ लोगों को एकजुट करेंगे जिन्होंने राज्य में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.

वहीं, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है.

त्रिपुरा निकाय चुनावों में भाजपा ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वह अगरतला नगर निगम और 19 शहरी निकायों की कुल 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत चुकी है. बाकी की 222 सीटों के लिए कुल 785 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 5, 94,772 पात्र मतदाता हैं.

राज्य में अगरतला नगर निगम के अलावा 13 नगर परिषद और छह नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे.  

21:06 November 25

शाम चार बजे तक 75.04 प्रतिशत मतदान; धांधली के आरोपों से भाजपा का इनकार

त्रिपुरा के 14 नगर निकायों के चुनाव के लिए शाम चार बजे तक 4.93 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से लगभग 75.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

विपक्षी दलों ने मतदान के दौरान राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाया, हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की ओर से कहा गया कि मतदान से संबंधित क्षेत्रों में झड़प या वोटिंग मशीन की समस्या से संबंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. मतदान की प्रक्रिया प्रातः सात बजे शुरू हुई और शाम चार बजे के बाद तक जारी रही.

अधिकारियों ने बताया कि दिन के अंत तक मत प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है. विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दावा किया कि उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला हुआ और उन्हें मतदान करने से रोका गया.

आज तृणमूल नेता सुबल भौमिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां धरना प्रदर्शन किया और राज्य निर्वाचन आयोग पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का पक्ष लेने का आरोप लगाया. भौमिक ने कहा कि बूथ जाम कर और अन्य तरीकों से मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'नतीजे आने पर जनता का मत सामने नहीं आएगा. मतदान की प्रक्रिया में गलत तरीकों का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सत्तारूढ़ दल की तरफदारी की है.'

माकपा की ओर से भी कहा गया कि 'भाजपा समर्थित गुंडों' ने चुनाव में धांधली की. माकपा के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि मतदान की प्रक्रिया 'तमाशा' बनकर रह गई. चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने नगर निकाय के चुनावों में ऐसी अशांति पहले नहीं देखी थी. एसईसी से बार-बार शिकायत करने के बावजूद मुक्त और निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं कराये गए.'

हालांकि, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है. भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा, 'तृणमूल और माकपा निराधार आरोप लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि चुनाव में उनकी पराजय होगी. चुनाव अच्छे माहौल में संपन्न हुए हैं.'

13:04 November 25

सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा में राजनीतिक हिंसा के आरोपों के बीच 14 नगर निकायों के लिए मतदान जारी है. पहले चार घंटों में यानी सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव पल्लव भट्टाचार्य ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ.

उन्होंने कहा कि अब तक हिंसा होने या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं, विपक्षी तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला किया गया और उन्हें मतदान से रोका गया.

अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की दो कंपनियां और त्रिपुरा राज्य राइफल्स के 500 जवानों को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार तैनात किया गया है, इसके अलावा अन्य तैनातियां भी की गई हैं.

हालांकि, तृणमूल संचालन समिति के राज्य संयोजक सुबल भौमिक ने कहा, कल रात तृणमूल कांग्रेस के कई उम्मीदवारों के घरों पर हमला किया गया और उनके घरों में आग लगाने की कोशिश की गई. कम से कम पांच पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है और हमारे समर्थकों को मतदान करने से रोका गया है. पुलिस ने इन घटनाओं पर कुछ नहीं किया.

08:46 November 25

  • BLATANT ABUSE OF DEMOCRATIC RIGHTS!

    Shame on @BJP4India! Fearing defeat, their goons are now casting votes on behalf of people. When the same 30-40 people showed up to the polling stations, they were told that their votes have already been cast.

    They were also THREATENED! pic.twitter.com/fSJcYvQq1s

    — AITC Tripura (@AITC4Tripura) November 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगरतला : त्रिपुरा की राजधानी अगरतला सहित 14 नगर निकायों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. कुल 334 सीटों में से 112 सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा निर्विरोध जीतने के बाद बाकी बची 222 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके लिए कुल 785 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य भर में 770 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ता बाइक पर घूम-घूम कर विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को डरा-धमका रहे हैं. साथ ही मतदाताओं को पोलिंग बूथ के बाहर रोका जा रहा है.

वहीं, सीपीएम ने भी बयान जारी कर चुनावों में धांधली का लगाया है. पार्टी ने कहा, 'अगरतला नगर निगम के कई वार्ड्स से खबर है कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा की शह पर पर गुंडे घूम रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को पोलिंग बूथ पर जाने से रोक रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं. 

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि चुनाव शुरू होने पर अगरतला में कम से कम 20 ईवीएम में गड़बड़ी आई. माकपा के फुलन भट्टाचार्य ने भी आरोप लगाया कि लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाया जा रहा है.

तृणमूल संचालन समिति के राज्य संयोजक सुबल भौमिक ने त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को मजाक बना दिया है और अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गुंडों को आश्रय दिया है. लेकिन उन्हें भविष्य में मतदाताओं का सामना करना पड़ेगा. हम इस जन विरोधी दल और उसके नेताओं के खिलाफ लोगों को एकजुट करेंगे जिन्होंने राज्य में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.

वहीं, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है.

त्रिपुरा निकाय चुनावों में भाजपा ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वह अगरतला नगर निगम और 19 शहरी निकायों की कुल 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत चुकी है. बाकी की 222 सीटों के लिए कुल 785 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 5, 94,772 पात्र मतदाता हैं.

राज्य में अगरतला नगर निगम के अलावा 13 नगर परिषद और छह नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे.  

Last Updated : Nov 25, 2021, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.