अगरतला : चुनाव आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य में पहुंचेंगे. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाशीष बंदोपाध्याय ने कहा कि तीन विशेष पर्यवेक्षक - योगेंद्र त्रिपाठी, विवेक जौहरी और बी मुरली कुमार चुनावी तैयारियों और चुनाव संबंधी अन्य मुद्दों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे.
उन्होंने बताया कि वे जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ अलग बैठकें भी करेंगे. विशेष पर्यवेक्षकों के 27 जनवरी को मेघालय जाने का कार्यक्रम है. मेघालय में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. त्रिपाठी सामान्य पर्यवेक्षक हैं, जबकि जौहरी नीति संबंधी मुद्दों पर और मुरली कुमार खर्च पर गौर करेंगे. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि अभी तक केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों की करीब 200 टुकड़ियां पूर्वोत्तर राज्य में पहुंच गयी हैं. उन्होंने कहा, "अगर आवश्यकता पड़ी तो और केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा और अब स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बल की कोई कमी नहीं है."
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ घटनाओं को छोड़कर कुल मिलाकर स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा, "पुलिस को त्रिपुरा में शांति सुनिश्चित करने के लिए निष्पक्षता के साथ काम करने को कहा गया है." पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की जांच के आदेश दिए थे. अधिकारी ने कहा कि एक उप-विभागीय पुलिस अधिकारी और दो प्रभारी अधिकारियों (ओसी) के खिलाफ 'कांग्रेस बाइक रैली पर हमलों के दौरान उचित कदम उठाने में विफलता के लिए कार्रवाई की गई है. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को होगी.