ETV Bharat / bharat

केरल के चार जिलों में रविवार रात से लगेगा ट्रिपल लॉकडाउन - केरल के चार जिलों में रविवार रात से लगेगा ट्रिपल लॉकडाउन

केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए राज्य सरकार ने इन चारों जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. रविवार रात से लगने वाला ये ट्रिपल लॉकडाउन आखिर क्या है और इस दौरान क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

केरल में ट्रिपल लॉकडाउन
केरल में ट्रिपल लॉकडाउन
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:36 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने राज्य के 4 जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिले में रविवार रात से ट्रिपल लॉकडाउन लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन चारों जिलों में पाबंदियों को सख्ती से लागू किया जाएगा.

ट्रिपल लॉकडाउन में पाबंदियां होंगी कड़ी

इन चारों जिलों में सभी दुकानों के साथ बैंक भी बंद रहेंगे. जिलों की सीमाएं बंद कर दी जाएंगी. जिलों को कई जोन में बदला जाएगा और हर जोन में जाने का सिर्फ एक ही रास्ता होगा. आला पुलिस अधिकारी जोन के प्रभारी होंगे. ट्रिपल लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिे 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इस दौरान निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों या बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ट्रिपल लॉकडाउन में क्या-क्या खुला रहेगा ?

खाने की होम डिलिवरी के अलावा हर तरह की गतिविधि पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप इस दौरान खुले रहेंगे. बैंक मंगलवार और शुक्रवार जबकि सहकारी बैंक सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खुले रहेंगे. अखबार और दूध सुबह 6 बजे से पहले पहुंच जाना चाहिए. नौकरानी, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन को आवाजाही की छूट रहेगी लेकिन इसके लिए पुलिस द्वारा जारी ऑनलाइन पास लेना होगा. रेल और हवाई यात्रियों को भी यात्री की अनुमति होगी. वहीं बेकरी और किराना स्टोर को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति होगी.

इन चार जिलों में सबसे ज्यादा केस

केरल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खासकर इन चारों जिलों में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है. 14 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 4,567, मलप्पुरम में 3,997, एर्नाकुलम में 3,855 और त्रिशूर में 3,162 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इन्हीं जिलों से सामने आ रहे हैं जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इन चारों जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन का फैसला लिया

केरल में कोरोना संक्रमण की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में 34 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए जबकि 93 लोगों की मौत हुई. केरल में कोरोना के 4,42,550 एक्टिव केस हैं जबकि प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21 लाख के करीब पहुंच गया है, केरल में अब तक कोरोना से 6243 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: श्मशान में खाक होने के लिए मरने के बाद भी अस्पतालों के चक्कर काटती रही गर्भवती

तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने राज्य के 4 जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिले में रविवार रात से ट्रिपल लॉकडाउन लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन चारों जिलों में पाबंदियों को सख्ती से लागू किया जाएगा.

ट्रिपल लॉकडाउन में पाबंदियां होंगी कड़ी

इन चारों जिलों में सभी दुकानों के साथ बैंक भी बंद रहेंगे. जिलों की सीमाएं बंद कर दी जाएंगी. जिलों को कई जोन में बदला जाएगा और हर जोन में जाने का सिर्फ एक ही रास्ता होगा. आला पुलिस अधिकारी जोन के प्रभारी होंगे. ट्रिपल लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिे 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इस दौरान निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों या बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ट्रिपल लॉकडाउन में क्या-क्या खुला रहेगा ?

खाने की होम डिलिवरी के अलावा हर तरह की गतिविधि पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप इस दौरान खुले रहेंगे. बैंक मंगलवार और शुक्रवार जबकि सहकारी बैंक सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खुले रहेंगे. अखबार और दूध सुबह 6 बजे से पहले पहुंच जाना चाहिए. नौकरानी, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन को आवाजाही की छूट रहेगी लेकिन इसके लिए पुलिस द्वारा जारी ऑनलाइन पास लेना होगा. रेल और हवाई यात्रियों को भी यात्री की अनुमति होगी. वहीं बेकरी और किराना स्टोर को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति होगी.

इन चार जिलों में सबसे ज्यादा केस

केरल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खासकर इन चारों जिलों में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है. 14 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 4,567, मलप्पुरम में 3,997, एर्नाकुलम में 3,855 और त्रिशूर में 3,162 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इन्हीं जिलों से सामने आ रहे हैं जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इन चारों जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन का फैसला लिया

केरल में कोरोना संक्रमण की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में 34 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए जबकि 93 लोगों की मौत हुई. केरल में कोरोना के 4,42,550 एक्टिव केस हैं जबकि प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21 लाख के करीब पहुंच गया है, केरल में अब तक कोरोना से 6243 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: श्मशान में खाक होने के लिए मरने के बाद भी अस्पतालों के चक्कर काटती रही गर्भवती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.